चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर आयोजित

0
197

लोगों ने उत्साह से किया रक्तदान, रक्तदानियों को प्रमाण पत्र वितरित
उद्योगपति दम्पत्ति बने हजारों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत, पायल सिंह बचपन से बनना चाहती थीं समाज सेविका
समाज सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं: पायल सिंह

चंडीगढ़।
रक्तदान एक ऐसा पुण्य कार्य है, जो दुनिया में सबसे आसान तरीके से किया जा सकता है व रक्तदान एक महादान है तथा समाज सेवकों द्वारा रक्तदान मुहिम के तहत देश भर में जागरूकता पैदा की गई है। इस मुहिम के तहत संभव टीवी के डायरेक्टर व समाज सेविका पायल सिंह ने अपने पति जयंत मलिक के साथ सिटी कोर्ट जीरकपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया और लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी की जिंदगी बचाने से ज्यादा आंनद और किसी बात में नहीं है। एक मां के आंसू भी उसके बच्चे की जिंदगी नहीं बचा सकते हैं, लेकिन खून देकर जिंदगी बचा सकते हैं। उक्त दंपति ने कहा कि रक्तदान करने के साथ साथ रक्तदान के लिए प्रेरित करना भी पुण्य का काम है। संभव टीवी के डायरेक्टर और समाज सेविका पायल सिंह अपने पति जयंत मलिक के साथ इन दिनों रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित कर रहीं हैं, इसी सन्दर्भ में चंडीगढ़ स्थित सिटी कोर्ट जीरकपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जहां लोगों द्वारा हर्षों उल्लास से रक्तदान करके अपना मानव धर्म निभाया गया। रक्तदान करने वाले लोगों को सर्टिफिकेट और प्रोत्साहित करने के लिए मोमेंटों भी दिए गए। शिविर में रक्तदान करने वालों के लिए फल और जूस की व्यवस्था भी की गई थी। उद्योगपति दंपत्ति का मानना है की समाज सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं हैं और समाज सेवा करने में जो आनंद है वो किसी और चीज में नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here