छोटे-छोटे बच्चे गंदे पानी मे घर से स्कूल और स्कूल से घर जाने के लिए हुए मजबूर

0
105

बठिंडा, कपिल शर्मा

बठिंडा के खेत सिंह बस्ती में सीवरेज के गंदे पानी से हुआ बुरा हाल निजी स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे गंदे पानी से बचकर घर से स्कूल और स्कूल से घर जाने के लिए हुए मजबूर प्रशासन की ओर से नहीं की जा रही सुनवाई पिछले कई दिनों से इसी तरह का गंदा पानी पूरी बस्ती में फैला हुआ बस्ती के लोग नगर निगम और बठिंडा के विधायक को भी कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही बठिंडा खेता सिंह बस्ती गली नंबर 2 के वासियों ने बताया पिछले क़रीब 6 महीने से इन गलियों का हाल इस तरह ही है कोई पार्षद, विधायक, नगर निगम कोई इस गंदे पानी का समाधान नहीं करना चाहता निजी सकूल के बच्चे गंदे पानी से बचते हुए स्कूल पहुंच रहे हैं तो वही इलाके में गंदे पानी के कारण बीमारी फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है लोगों को आने-जाने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है अब देखना होगा कि कब प्रशासन की ओर से इस समस्या का हल निकालते हुए गंदे पानी की निकासी की जाएगी

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here