टीचिंग और नान-टीचिंग स्टाफ सदस्यों को सम्मानित करने के लिए सालाना अवार्ड समारोह

0
241

बठिंडा, कपिल शर्मा

बी एफ जी आई में संस्था के टीचिंग और नान-टीचिंग स्टाफ सदस्यों को सम्मानित करने के लिए सालाना अवार्ड समारोह करवाया गया। इस समारोह में बी एफ जी आई के चेयरमैन डा गुरमीत धालीवाल, मैनेजिंग डायरैक्टर परमजीत कौर धालीवाल, डायरैक्टर एडमिन अमितोज और ऐग्जैक्टिव डायरैक्टर डा अमानत ने विशेष तौर पर शिरकत की। बीएफ.जीआई के डिप्टी डायरैकटरज़, असिस्टेंट डायरैकटरज़, विभाग मुखियों के इलावा संस्था के अलग-अलग कालेजों के प्रिंसीपल डीन, विभाग मुखियों और समूह टीचिंग और नान -टीचिंग स्टाफ ने उनका स्वागत किया। अलग-अलग क्षेत्रों में निश्चित लक्ष्यों को पूरा कर सर्वोत्तम कारगुज़ारी दिखाने वाले टीचिंग और नान -टीचिंग स्टाफ सदस्यों को सिलवर, गोल्ड और प्लैटिनम अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके इलावा अपनी कारगुज़ारी का बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विभागों और सैलों को भी सम्मानित किया गया। इसी तरह रिर्सच क्षेत्र में अपना अहम योगदान देने वाले खोजकर्ताओं को भी ख़ास तौर पर ‘रिर्सच अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। अवार्ड हासिल करने वालों को 3100 रुपए से 20 हजार रुपए तक के इनाम दिए गए जिसकी राशि लगभग 35 लाख रुपए बनती है। चेयरमैन डा गुरमीत धालीवाल ने बताया कि अब तक बी एफ जी आई को 25 पेटेंटों के अधिकार हासिल हो चुके हैं जिससे वह रिर्सच के क्षेत्र में पूरे पंजाब के कालेजों से प्रथम बन गए हैं। उन्होंने बताया कि गत साल बीएफ.जीआई द्वारा 6.5 करोड़ के 21 रिर्सच प्रोजैक्ट अप्लाई किए गए थे जबकि इस साल 50 पेटैंट और 25 करोड़ के रिर्सच प्रोजैक्ट हासिल करने का लक्ष्य माना गया है। संस्था को हर क्षेत्र में बुलन्दियों पर ले जाने के लिए संस्था के समूह टीचिंग और नान -टीचिंग स्टाफ के बढिय़ा प्रदर्शन और सहयोग की भूमिका अहम होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here