जिला बरनाला में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ मुहिम को पड़ा बूर

0
437

बच्चियें की जन्म और शिक्षा दर में हो रहा है वाधा

नीरज मंगला बरनाला, 25 नवंबर
सिवल सर्जन, बरनाला डा. सुखजीवन ककड जी का नेतृत्व नीचे जिला पी.ऐन.डी.टी. ऐडवायज़री समिति, बरनाला की मीटिंग दफ़्तर सिवल सर्जन, बरनाला में से गई। इस मीटिंग में सिवल सर्जन बरनाला की तरफ से बताया गया कि सेहत विभाग, बरनाला की तरफ से समय -समय पर दूसरे विभागों जैसे कि स्त्री और बाल विकास विभाग और शिक्षा विभाग आदि के सहयोग के साथ जिला बरनाला निवासियों को पी.ऐन.डी.टी. एक्ट और बेटी बचाओ, बेटी पड़•ायो बारे जागरूक किया जा रहा है। मीटिंग में उपस्थित जिला परिवार भलाई अफ़सर कम नोडल अफ़सर पी.ऐन.डी.टी. डा. लखबीर कौर ने बताया कि सेहत विभाग के दिशा निरदेशा के मुताबिक समय -समय पर जिला बरनाला के अल्ट्रासाउंड सेंटरों की अचानक चैकिंग की जाती है और उनको पी.ऐन.डी.टी. एक्ट की पालना करन बारे बताया जाता है।

सेहत विभाग की जागरूकता गतिविधियों वजह से जिला बरनाला में बच्चियों की जन्म दर और शिक्षा दर बढ़ी है।
इस मौके स. दिलप्रीत सिंह (डिप्टी डी.ए.) की तरफ से पी.ऐन.डी.टी. एक्ट के कानूनी पक्षों बारे जानकारी दी गई। इस मीटिंग में डा. ईशा गुप्ता (स्त्री रोगों के माहिर), डा. मनप्रीत सिंह सिद्ध(ऐम.डी. मैडिसन), श्री कुलदीप सिंह (जिला मांस मीडिया अफ़सर), श्री गुरजीत सिंह (जिला पी.ऐन.डी.टी. कोआडीनेटर), श्री रफ़ीख मुहम्मद (सी.ए. पी.ऐन.डी.टी.), समाज सेवी श्री रजिन्दर कुमार और श्री हुक्म चंद उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here