बठिंडा, कपिल शर्मा
समाजसेवी संस्था श्री गणेश वेल्फेयर सोसाइटी बठिंडा के मैम्बर नितीन अग्रवाल जी ने अपने बेटे का जन्मदिन झुगी-झोंपडीयों के रहने वीले जरूरतमंद छोटे-छोटे बच्चो को खाने पिने की समान बांट कर बनाया। इस मैके पर संस्था प्रधान आशीष बांसल ने बताया कि, संस्था के मैम्बर अपने घर की खुशीयाँ हर बार फुटपाथो पर रहने वाले छोटे-छोटे बच्चो के साथ ही बनाती आ रही है और संस्था की कोशिश रहेगी कि अपने घर की खुशीयां जरूरतमंद बच्चो के साथ ही सांझी करे। आज की सेवा मे नितीन अग्रवाल ने जरूरतमंद बच्चो को केक, पैटी, टोफ़ीया तथा गुलाव जामुन खिलाकर अपने बेटे का जन्मदिन बनाया। इस सेवा मे नितीन अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, पिहू, आशीष बांसल, संजीव गुप्ता उपस्थित रहे।