झौपड़पट्टियों में रहते जरूरतमंद परिवारों के लिए सिविल डिफेंस व पंजाब होम गार्डज द्वारा नि:शुल्क दवा शिविर आयोजित

0
343
?????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

नीरज मंगला बरनाला | 

गृह मंत्रालय भारत सरकार से संबन्धित सिविल डिफेंस व पंजाब पुलिस से संबन्धित पंजाब होम गार्डज द्वारा निष्काम सेवा समिति के सहयोग से मंगलवार को झौपड़पट्टियों में रहते जरूरतमन्द परिवारों के लिए बरनाला की अनाजमंडी में नि:शुल्क दवा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान सेहत विभाग की ओर से भेजे गए डाक्टरों और फर्मासिस्टों की टीम द्वारा जरूरतमंद लोगों (बुज़ुर्गों, महिलाओं और बच्चों) की बीमारियों की जांच की गई। कैंप का उद्घाटन सिविल डिफेंस व पंजाब होम गार्डज कमांडेंट रछपाल सिंह धुरी ने किया। उल्लेखणीय है कि आयोजित हुआ नि:शुल्क दवा शिविर दशम पिता श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के साहिबजादों की शहादत को समर्पित किया गया था।

कैंप का यह था मकसद—
ज्ञातव्य हो कि झौपड़पट्टियों में रहते अति गरीब लोग अपनी बीमारी का इलाज करवाने के लिए अस्पताल जाने और पूरा इलाज करवाने से गुरेज करते हैं। जिसके कारण वह विभिन्न बीमारियों के शिकार रहते हैं। डाक्टरों की ओर से लिखी गई दवाएं महंगी होती हैं, जो आर्थिक तौर पर कमजोर होने से खरीदने को असमर्थ होते हैं। इस के इलावा ऐसे लोग अनपढ़ता के कारण डाक्टरों को अपनी बीमारी बताने में भी असमर्थ होते हैं। जिन्हें उनके नजदीक ही यह सुविधा देने के लिए सिविल डिफेंस व पंजाब होम गार्डज विभाग द्वारा यह प्रयास किया गया। मरीजों का चैकअप कर रहे डाक्टर राहुल, डाक्टर हैरी और डाक्टर लक्ष्य ने बताया कि कैंप में पहुंचे ज्यादातर मरीज डायरिया, निमोनिया, छाती के रोग, पेट और चमड़ी रोग, बल्ड प्रेशर, दिमाग के रोग से पीडि़त हैं। जिन्हें प्रबंधकों की ओर से मौके पर ही दवाएं दी गई। इस मौके सेहत विभाग की तरफ से फर्मासिस्ट बृजेश कुमार, प्रशोतम दास और सुश्री गीता रानी, सिविल डिफेंस व पंजाब होम गार्डज की तरफ से सीडीआई कुलदीप सिंह बरनाला, सीडीआई मनमीत सिंह संगरूर, हवलदार परमजीत सिंह, निष्काम सेवा समिति की ओर से केवल कृष्ण अग्रवाल, इंजि. सुखराम सिंगला, रोशन लाल कांसल, तरसेम सिंगला, ज्ञान चंद गोयल और रजिन्दर प्रसाद सिंगला के इलावा सिविल डिफेंस के डिप्टी चीफ वार्डन मोहिन्दर कुमार कपिल और वार्डन चरनजीत कुमार मित्तल उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here