नर सेवा नारायण पूजा: सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज

0
1571

 बठिंडा,अनिल कुमार     

 कोरोना वायरस के सम्बन्ध में  सरकार की और से दी गई हिदायतों की पलना करते हुए निरंकारी मिशन के सेवादार देश भर के जरूरतमंद परिवारों की उत्शाह से मदद कर रहे है,संत निरंकारी मंडल जोन बठिंडा के जोनल इंचार्ज श्री एस. पी. दुग्गल ने बताया कि सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के दिशा निर्देशों के अनुसार निरंकारी मिशन के सत्संग भवनों को राजय या केंदर सरकार की और से जरुरत पड़ने पर करोनॉटिक केंदर उपलब्ध करने की पेशकश की है, श्री दुग्गल ने बताया की निरंकारी मिशन द्वारा की जा रही सेवाएं तथा योगदान प्रति प्रशंसा समाज के प्रत्येक वर्ग तथा राज्य सरकार और केंदर सरकार ओर की जा रही है,श्री दुग्गल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसी लड़ी के तहत सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की अपार कृपया से संत निरंकारी मिशन ने हरयाणा, पंजाब , उत्तराखंड और महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री राहत कोष में प्रत्येक राज्य को ५० लाख के साथ साथ प्रधान मंत्री राहत कोष में ५ करोड़ का योगदान दिया गया, चारों राज्यों के मुख्य मंत्रियों ने तथा प्रधान मंत्री श्री नरेंदर  मोदी जी ने अपने  ट्विटर के माध्यम से  निरंकारी मिशन के इस योगदान की भरपूर प्रशंसा की श्री दुग्गल ने बताया कि संत निरानकरी मिशन आध्यात्मिक मूल विचारधारा से पिछले ९० वर्षों से समाज की सामाजिक उन्नति, राहत और पुनरवास में योग्दांन देता आ रहा है, सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज  अपने भक्तो का मार्ग  दर्शन करते हुए कहा कि हम सेवा करते समय सेहत एजेंसियों तथा सरकार के निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन करना है और सोशल  डिस्टेंस  रखते हुए  मुँह पर मास्क,  हाथों में दस्ताने  पहनकर  सैनिटीज़र की व्रतों करते हुए सेवा निभानी है ,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here