देश के प्रसिद्ध नौजवान उद्योगपति जयंत कुमार मलिक द्वारा सामाजिक कार्यों में अनोखी पहल का आगाज

0
157

देशभर में नई मुहिम का आगाज: “कुछ पल आर्थिक पक्ष से कमजोर बच्चों के साथ”
नौजवानों को समाज सेवा के साथ-साथ मुहैया होगा रोजगार: जयंत कुमार मलिक

धीरज गर्ग, बठिंडा

भारतवर्ष के प्रसिद्ध नौजवान उद्योगपति तथा समाज सेवक जयंत कुमार मलिक द्वारा समाज सेवा को नई दिशा देते हुए अनोखी पहल का आगाज किया जा रहा है। मूल रूप से ओडिशा निवासी युवा उद्योगपति जयंत कुमार मलिक ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनका हमेशा से यह सपना रहा है कि वह आर्थिक पक्ष से कमजोर व पिछड़े वर्ग के कल्याण हेतु प्रयास करें और अब ईश्वर ने उनके सपने को पूरा करने के लिए उन्हें सब कुछ प्रदान कर दिया है, इसलिए वह अब देशभर में समाज सेवा की नई पहल का आगाज करते हुए “कुछ पल बच्चों के साथ” मुहिम शुरू करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस मुहिम के तहत देश भर के समस्त जिलों में समाज सेवकों की एक टीम तैयार की जाएगी तथा टीम तैयार होने के बाद दफ्तर भी खोले जाएंगे। नौजवान उद्योगपति तथा समाज सेवक जयंत कुमार मलिक पहले से ही समाज सेवा में हिस्सा लेते रहे हैं, जिनके द्वारा समय-समय पर खून दान कैंप आयोजित करने के अलावा स्वच्छ भारत अभियान तथा हरियाली मुहिम के तहत आम जनता को भी जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी के कार्य देखकर उन्हें समाज सेवा में कुछ नया करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि शुरू होने जा रही उक्त मुहिम के तहत उनके द्वारा अपनी टीम के सहयोग से आर्थिक पक्ष से कमजोर वर्ग के बच्चों की पहचान करके उनको गोद लेने का सिलसिला शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त बच्चों के पहनने, रहने, खाने, पीने तथा पढ़ने तक के समस्त खर्चे को मुहिम के तहत उनकी टीम द्वारा वहन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि देश भर में चलाई जाने वाली इस मुहिम को नौजवानों द्वारा भी भरपूर समर्थन दिया जा रहा है। समाज सेवक जयंत कुमार मलिक ने कहा कि इसके अलावा उनके द्वारा जल्द ही अनाथ आश्रम तथा वृद्ध आश्रम को भी गोद लेने का अभियान चलाया जाएगा तथा उक्त आश्रमों में घर जैसी सुविधा देने के लिए विशेष उपराले किए जाएंगे। गौरतलब है कि ओडिशा निवासी जयंत कुमार मलिक को छोटी उम्र में ही कामयाब उद्योगपति बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, वहीं समाज सेवा में उनके द्वारा किए जाते कार्यों बाबत कई राज्यों की सरकारों द्वारा भी उनकी प्रशंसा की गई है और अब समाज सेवा की उनकी यह मुहिम पंजाब में भी शुरू होने जा रही है तथा पंजाब के समस्त जिलों में दफ्तरों का आगाज करने के अलावा नौजवानों को साथ जोड़कर टीमें भी तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मुहिम के तहत जहां उनके सपनों को पंख लगेंगे, वहीं नौजवानों को समाज सेवा के साथ-साथ रोजगार भी मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here