दो एकड़ भूमि पर कब्जे को लेकर पुलिस और स्थानीय बस्ती के लोग आमने-सामने

0
215

तपा, नीरज मंगला

घड़ैली रोड पर स्थित करीब दो एकड़ भूमि पर कब्जे को लेकर पुलिस और स्थानीय बस्ती के लोग आमने-सामने हो गए। लोगों ने ईंट-पत्थर चलाए। पुलिस ने आधा दर्जन के करीब हवाई फायर किए। बवाल में थाना तपा प्रभारी गुरलाल सिंह गंभीर रूप में घायल हो गए। एक महिला को भी इस बवाल के दौरान गंभीर चोटें आई हैं। इससे भड़की भीड़ ने पुलिस की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दी। इस विवादित जगह पर नगर काउंसिल ने पिछले दिनों साफ सफाई करवाकर पार्क बनाने की योजना बनाई थी। जिसका पता चलते ही उक्त जगह पर रहने वाले लोगों ने अपना हक जताना शुरू कर दिया।इस मामले में लोगों का कहना है कि विवादित जगह उनके पूर्वजों के नाम पर है। उन्होंने जगह पर पक्के तौर पर टेंट लगाकर श्री निशान साहिब लगा दिया और गुरुद्वारा साहिब बनाने का रस्मी एलान कर दिया। प्रशासन व भाईचारे के लोगों की कई बैठक हुई लेकिन भाईचारे के लोग उक्त जगह पर गुरुद्वारा साहिब के निर्माण पर अड़े रहे। इस मामले को लेकर बुधवार दोपहर पुलिस ने एक्शन लिया और भाईचारे के कुछ व्यक्तियों को बातचीत के लिए अपनी गाड़ी में बैठाया। भाईचारे के अन्य लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध किया। भड़की भीड़ ने पुलिस की गाड़ी पर ईंट-पत्थर चला दिए जिससे गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। एसएचओ गंभीर घायल हो गया। बिना किसी तैयारी के पहुंची पुलिस ने खुद को बचाने के लिए हवाई फायर शुरू किए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान एक महिला के सिर में गंभीर चोट लग गई। लोगों का कहना है कि उक्त जगह माल विभाग में कई लोगों के नाम है जबकि उक्त जगह पर वह पिछले लंबे समय से काबिज भी हैं। जबरदस्ती पुलिस के सहयोग से नगर काउंसिल जगह पर कब्जा लेना चाहती है। समूचा भाईचारा इस जगह पर एक गुरुद्वारा साहिब, डॉ. भीम राव अंबेडकर का स्मारक और पार्क बनाकर लोगों को सुपुर्द करना चाहता है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग करोड़ों रुपये की जगह हड़पना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके तीन लोग गलत ढंग से हिरासत में रखे हैं। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि यह सारी साजिश नगर काउंसिल के अध्यक्ष द्वारा रची गई है। पुलिस ने इस घटना के बाद आसपास के थानों की पुलिस को बुलाकर घटनास्थल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है। घटना के बाद क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है। डीएसपी बलजीत सिंह बराड़ ने कहा कि पुलिस ने बातचीत के लिए कुछ लोगों को बुलाना चाहा तो लोगों ने हमला कर दिया। थाना प्रभारी गुरलाल सिंह समेत उनको चोट आई हैं। पुलिस घटना को अंजाम देने वाले व्यक्तियों की पहचान कर मामला दर्ज कर रही है। नगर काउंसिल अध्यक्ष अनिल कुमार काला भूत ने कहा कि इस मामले सबंधी कोई जानकारी नहीं है। यह काम प्रशासन का है। उनकी इसमें कोई दखलंदाजी नहीं है। उन पर जो आरोप लगाए गए हैं वह झूठे व बेबुनियाद हैं। एसडीएम सिमरप्रीत कौर ने कहा कि मामला गंभीर है। जांच के बाद जो भी व्यक्ति आरोपी पाया गया, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here