बठिंडा
डी.ए.वी.कॉलेज के एनएसएस विभाग व रैड रिबिन क्लब द्वारा धान की पराली को आग न लगाने के लिए किसानों को जागरूक करने हेतु भोखड़ा गाांव में रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में एनएसएस के 50 वालंटियरों छात्रों ने भाग लिया।

एनएसएस के संयोजक प्रो.सतीश ग्रोवर प्रो. अनुजापुरी व प्रो. कुलदीप सिंह ने भोखड़ा गाांव के सरपंच फलेल सिंह, पंचायत मैम्बर लखवीन्द्र सिंह के सहयोग से रैली का आयोजन किया व गांवनिवासियों को पराली को आग न लगाने के बारे में सचेत करते हुए कहा कि इससे वातावरण प्रदूषण के साथ-साथ लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है व लोगों की जान को भी खतरा होता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने रिश्तेदारों को भी पराली को आग न लगाने की प्रेरणा देनी चाहिए। रैली में छात्रों ने पराली नू न साड़ो, धरती दी हिक ना बालो औरा बानी कहंदी बरकत हुंदी नेक कमाई दी, जिस धरती दा खाईयें, उसनू अग्ग नी लाईदी नारे लगाकर पराली को आग न लगाने के बारे में सुचेत किया। कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. संजीव शर्मा व वाईस प्रिंसीपल प्रो. प्रवीण कुमार गर्ग ने एनएसएस विभाग के इस प्रयास की प्रशंसा की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here