नकली आईएमईआई नंबर लगाकर छोटे फोन वेचने वाले एक बडे गैंग का पर्दाफाश

0
197

बठिंडा, धीरज गर्ग

सीआईए 2 की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चोरी किए मोबाईल के सपेयर पार्टस लाकर उनसे छेडछाड करने के बाद नकली आईएमईआई नंबर लगाकर छोटे फोन वेचने वाले एक बडे गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने आरोपी सोहन लाल उर्फ मोनू निवासी अजीत रोड बठिंडा और मुनीश कुमार उर्फ रोहित को गिरफतार कर उनसे बड़ी गिनती में छोटे मोबाईल फोन एवं पांच सो के करीब मोबाईल चार्जर बरामद किए है। दोनों आरोपियों के ​खिलाफ थाना सिविल लाइन में धोखाधडी एवं मोबाईल के ​शिनाखती नंबर से छेडछाड करने के आरोप में केस दर्ज कर अगली कारवाई शुरू कर दी है। इस बारे में एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने पु​ष्टि कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here