बठिंडा । जिले के अलग अलग थानों की पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने के मामले में छह लोगों को काबू किया है। थाना सिविल लाइन के सहायक थानेदार जगजीत सिंह ने दंगा पीड़ित कालोनी से दो लोगों को काबू कर उनके पास से 6 ग्राम हेरोइन बरामद की है। अरोपितों की पहचान माडल टाउन वासी भिंदर सिंह व सिकंदर सिंह के तौर पर हुई। इसी प्रकार थाना सिविल लाइन के सहायक थानेदार रघवीर सिंह ने रिंग रोड कैंट से एक व्यक्ति को काबू कर उसके पास से 65 ग्राम हेरोइन बरामद की है। आरोपित की पहचान धोबियाना बस्ती वासी हरदेव सिंह के तौर पर हुई है।
इसके अलावा थाना कैनाल कालोनी के सहायक थानेदार कर्मजीत सिंह की ओर से रेलवे कालोनी के पास नाका लगाया हुआ था। इस दौरान दो मोटरसाइकिल सवारों को रोककर तलाशी ली गई तो उनके पास से 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिल सवारों को मौके पर ही काबू कर लिया है। जिनकी पहचान लाल सिंह बस्ती वासी नरिंदर कुमार व रेलवे कालोनी वासी अमरजीत सिंह के तौर पर हुई। थाना सदर रामपुरा के सहायक थानेदार लखविंदर सिंह ने गांव बल्लो से एक व्यक्ति को काबू कर उसके पास से 40 लीटर लाहन बरामद की है। आरोपित की पहचान गांव बल्लो वासी सुखविंदर सिंह के तौर पर हुई है।