पटियाला पुलिस ने नशे के लिए चोरी करने वाले 24 साल के एक युवक को पकड़ा है।जिसने सनौर व पटियाला शहर में वारदातें की थी। पकड़ा गया यह आरोपी थाना खेड़ी गंडिया एरिया में आते गांव अजरावर का रहने वाला सुखविंदर सिंह को नशे की लत की वजह से परिवार ने बेदखल किया हुआ है। SP सिटी मोहम्मद सरफराज आलम ने बताया DSP करमवीर सिंह की अगवाही मैं पटियाला पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई । पकड़े गए सुखविंदर के खिलाफ सनौर थाना व पटियाला के कोतवाली थाना में केस दर्ज हैं। जिससे पुलिस ने एक चोरी का बाइक, करीब 3618 रुपए के सिक्के, एलईडी व एक चोरी की हुई लोहे की रोड बरामद हुई है। SP सिटी ने बताया कि सुखविंदर सिंह ने 11 तारीख को सनौर में किरयाना व दूध की डेयरी के ताले तोड़ पैसे चोरी किए थे। इसके बाद दूसरी बार 20 सितंबर को अनुज कुमार, रमेश कुमार व प्रिथी सिंह की दुकानों से कैश चोरी किया था। सनौर के बाद उसने पटियाला कोतवाली इलाके में 22 तारीख की रात को दो दुकानों में शटर तोड़ चोरी की थी। 23 सितंबर को पुलिस टीम ने इस आरोपी को पकड़ लिया तो इसने इन सभी चोरियों को कबूल करते हुए बताया कि बारन गांव राजपुरा साइड भी इसने चोरी को अंजाम दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चार महीने से आरोपी नशे का सेवन कर रहा है, इसी वजह से उसके परिवार ने बेदखल कर घर से निकाला था। घर से निकाले जाने के बाद वह रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड के बाहर सोने लगा और रात को चोरी को अंजाम देता था। 24 साल का यह आरोपी 9वीं क्लास पास है, जिसके खिलाफ अब तक चार केस दर्ज हो चुके हैं।