नींबू केवल खाने-पीने की चीजों में ही इस्तेमाल नहीं होता। इसके कुछ ऐसे नुस्खे भी है जिन्हें आजमाकर आप कई तरह की और समस्याओं से निजात पा सकते हैं। आइए, जानते हैं नींबू के 10 कमाल के घरेलू नुस्खे –

1 शुद्ध शहद में नींबू की शिकंजी पीने से मोटापा दूर होता है।

2 नींबू के सेवन से सूखा रोग दूर होता है।
3 नींबू का रस एवं शहद एक-एक तोला लेने से दमा में आराम मिलता है।
4 नींबू का छिलका पीसकर उसका लेप माथे पर लगाने से ठीक होता है।
5 नींबू में पिसी काली मिर्च छिड़क कर जरा सा गर्म करके चूसने से मलेरिया ज्वर में आराम मिलता है।
6 नींबू के रस में नमक मिलाकर नहाने से त्वचा का रंग निखरता है और सौंदर्य बढ़ता है।
को नींबू के रस में पीसकर लगाने से दाद ठीक होता है।
को पीसकर माथे पर लगाने से गंजापन दूर होता है।
हो तो नींबू के रस में दालचीनी का तेल मिलाकर डालें।
10 आधा कप गाजर के रस में नींबू निचोड़कर पिएं, रक्त की कमी दूर होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here