बठिंडा। पंजाब कार स्पेयर पार्ट एसोसिएशन के प्रधान प्रदीप गोयल के नेतृत्व में बठिंडा के एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना को एक मांग पत्र सौंप कर अज्ञात चोर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। मांग पत्र सौंपते हुए प्रधान प्रदीप गोयल ने कहा कि उनकी एसोसिएशन के सदस्य स्वरूप नारायण पुत्र राम नारायण वासी परिंंदा रोड गली नंबर 13 जो कि दयाल ऑटो मोबाइल्स एंड सर्विस के नाम से दुकान चलाते हैं साथ ही इस जगह पर इनका लक्कड़ का आरा भी है। 20 अगस्त की रात करीब 11:30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति उनके आरे की दीवार कूद कर अंदर आ गया तथा वहां पर एक महंगी रेसर साइकिल व लक्कड़ के मिस्त्री के महंगे औजार चोरी करके ले गया। जिसकी जानकारी स्वरूप नारायण ने 21 अगस्त को थाना कैंट के प्रभारी को दी व शिकायत दर्ज कराई साथ ही उन्होंने सीसीटीवी के फुटेज भी पुलिस को दिए परंतु पुलिस द्वारा इतने सबूत देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई न की गई जिसके चलते फिर वही चोर 22 अगस्त की रात को करीब 11:45 बजे दोबारा आरे की दीवार कूद कर अंदर आ गया तथा रेहडी रिक्शा, महंगे औजार तथा कारों के महंगे स्पेयर पार्टस चोरी करके ले गया। उन्होंने पता लगता ही तुरंत 100 नंबर पर फोन करके इस चोरी के बारे में जानकारी दी पीसीआर वाले मौका देखने आए थे परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई इसलिए रामस्वरूप की ओर से एसोसिएशन के आगे मदद की अपील की गई जिसके चलते एसोसिएशन की ओर से आज उक्त अज्ञात चोर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मांग पत्र सौंपा जा रहा है। उन्होंने एसएसपी से निवेदन किया कि वे जल्द से जल्द इस अज्ञात चोर को पड़कर उनके एसोसिएशन के सदस्य का सामान वापस दिलाया जाए और उन्हें इंसाफ दिलाया जाए। से पी गुलनीत सिंह खुराना ने उन्हें विश्वास दिलाया कि वे जल्दी उक्त अज्ञात चोर को पकड़ लेंगे। इस मौके पर प्रदीप गोयल के साथ एसोसिएशन के उप प्रधान राजेश जैन, महासचिव अमित गुप्ता, मीडिया एडवाइजर गगनदीप सिंह जौड़ा तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here