पंजाब के सरकारी विभाग हैं डिफाल्टर, दूसरों को लगाते है जुर्माना खुद नहीं भरते टैक्स

0
303

मोहाली [धीरज गर्ग / नीरज मंगला]।

चंडीगढ़ के साथ सटे पंजाब की मिनी कैप्टिल मोहाली में स्थित पंजाब के सरकारी विभाग डिफाल्टर हैं। लोगों से टैक्स व जुर्माना वसूलने वाले पंजाब के ये सरकारी विभाग खुद टैक्स नहीं भर रहे है। मोहाली स्थित कर एवं आबकारी विभाग से लेकर पुलिस विभाग तक सब डिफाल्टरों में शामिल है। नगर निगम मोहाली ने ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथारिटी (गमाडा) को पत्र लिखकर प्रापर्टी टैक्स का भुगतान करने की मांग की है। निगम कमिशनर कमल गर्ग की ओर से गमाडा  के मुख्य प्रशासक को पत्र लिखा गया है।

गमाडा का 5.13 करोड़ रुपये का प्रापर्टी टैक्स बकाया है। गमाडा की ओर से 2014-15 में से अब तक प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भरा है। कोविड 19 के कारण हुए लॉकडाउन के कारण निगम अब प्रॉपर्टी टैक्स के टारगेट को पूरा नहीं कर पा रहा है। इस लिए निगम की ओर से प्रॉपर्टी टैक्स न चुकाने वालों की प्रॉपर्टी सील करने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है। पिछले एक महीने में 10 से ज्यादा प्रॉपर्टियां सील की जा चुकी है।

गमाडा का फेज 11 में अपने गोदाम, दशहरा ग्राउंड, पुराने बस स्टैंड और फेज 8 में तिब्बती बाजार स्थान, पुराने डिप्टी कमिश्नर कार्यालय, 9 फेज में हाकी स्टेडियम, सभी खेल परिसरों, शराब की जगहों और विभिन्न बूथों के प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान करना है। वहीं सेक्टर 76 में जिला प्रशासनिक परिसर वर्तमान में संपत्ति कर पर 15 लाख की बकाया राशि पिछले दो वर्षों से लंबित है। मोहाली पुलिस ने 2014-15 के बाद से नागरिक निकाय पर 1 करोड़ का बकाया है।

पुलिस की प्रापर्टियों में में कई पुलिस स्टेशन, साइबर क्राइम कार्यालय, महिला सेल और अन्य इमारतें शामिल हैं। यहां तक कि आबकारी और कराधान विभाग ने अपने 5 लाख रूपये का भुगतान नहीं किया है। निगम के रिकॉर्ड के मुताबिक मोहाली में 52,678 प्रॉपर्टियां है। जिनमें से 41,082 आवासीय, 4,929 कमर्शियल, 1,683 औद्योगिक और 4,984 खाली प्लांट हैं । जिनमें से 24,406 टैक्स योग्य हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here