सरकारी गाड़ी व गनमैन ना लेने का फैसला सराहनीय कदम
धीरज गर्ग, बठिंडा
सादगी से रहने वाले बठिंडा के विधायक जगरूप सिंह गिल बठिंडा का सुधार जरूर करेंगे। उपरोक्त बातें प्रसिद्ध समाज सेवक तथा पत्रकार मुकेश गर्ग बिट्टू तथा अमूल गर्ग ने कही। उन्होंने कहा कि विधायक जगरूप सिंह गिल इससे पहले 7 बार पार्षद के चुनाव जीत चुके हैं, जो नगर कौंसिल के प्रधान के अलावा नगर सुधार ट्रस्ट तथा जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन सहित कई बड़े पदों पर रह चुके हैं। एडवोकेट जगरूप सिंह गिल द्वारा कभी भी अपने विरोधियों पर कोई तंज नहीं कसे गए और यही कारण है कि बठिंडा की जनता ने उनको चुनाव में अथाह प्यार देकर भारी बहुमत से विजेता बनाया। मुकेश गर्ग बिट्टू तथा उनके बेटे अमूल गर्ग ने कहा कि जगरूप सिंह गिल द्वारा सरकारी गाड़ी व गनमैन ना लेने वाला फैसला भी अपने आप में ऐतिहासिक फैसला है। उन्होंने कहा कि नेक नियत के मालिक जगरूप सिंह गिल द्वारा बठिंडा को नशा मुक्त करने के अलावा नौजवानों को रोजगार दिलाने जैसे बड़े कदम जरूर उठाए जाएंगे और बठिंडा की जनता को उन पर विश्वास भी है। उन्होंने कहा कि सादगी से जिंदगी जीने वाले जगरूप सिंह गिल सादगी से ही बठिंडा को सोने की चिड़िया जरूर बनाएंगे।

 
                

 
		












