चंडीगढ़ । पंजाब में पेपरलेस विधानसभा की शुरुआत हो गई है। विधानसभा में दो दिवसीय ट्रेनिंग कार्यशाला आयोजित की जा रही है जिसमें मंत्री, विधायक और अफसर आदि लोग मौजूद हैं। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने राष्ट्रीय ई-विधान एप्लिकेशन की भी शुरूआत कर दी है। स्पीकर कुलतार सिंह संधवा ने कहा कि पंजाबियों की कुदरत के साथ बड़ी सांझ है।
इस मौके पर पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि विधानसभा पेपरलेस होने से काफी मात्रा में कागज की बजत होगी। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विधानसभा पेपरलेस होने से सरकार के खजाने के करीब 21 लाख रुपए की बचत होगी और 34 टन कागज बचेगा। इसके लिए 834 पेड़ों की कटाई होती है। ऐसा माना जा रहा है कि प्रति सत्र के हिसाब से दो पेड़ बचेंगे।
विधायकों-अफसरों के लिए आयोजित होगी कार्यशाला
दो दिवसीय कार्यशाला में सभी विधायकों को नए ऑनलाइन सिस्टम, डिजिटली कार्य संचालन और अन्य प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी जाएगी और ऐप के माध्यम से सभी काम आसानी से कर पाएंगे। मीडिया के लिए भी उनकी सीटों पर टैब लगाए गए हैं। डिजिटल माध्यम से सामग्री पंजाबी भाषा और अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध होगी।