फिरोजपुर, द अपील न्यूज ब्यूरो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिरोजपुर यात्रा के दौरान उनके सुरक्षा में बड़ी चूक देखी गई, जिसके कारण फिरोजपुर के एसएसपी को सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि यह इस मामले में पहली कार्रवाई है। दरअसल, फिरोजपुर में बुधवार को पीएम मोदी की रैली होने वाली थी। हालांकि इसे रद्द करना पड़ा। पीएम रैली स्थल तक नहीं पहुंच सके। मौसम खराब होने की वजह से पीएम का काफिला बठिंडा एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर की बजाय सड़क मार्ग से निकला था। पीएम मोदी को सबसे पहले हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक पहुंचना था। हालांकि, इसके करीब 30 मिनट पहले एक फ्लाईओवर पर प्रधानमंत्री का काफिला फंस गया। कुछ प्रदर्शनकारियों ने रोड को जाम करके रखा था।















