पराली न जलाने का संदेश देगी जागरूकता वैन

0
913

कुलविंदर गोयल, मानसा
डिप्टी कमिशनर श्रीमती अपनीत रयात ने धान की फ़सल की पराली जलाने से रोकने के लिए किसानों को जागरूक करने के लिए कृषि विभाग की वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। उन्होंने कहा कि मानसा के किसान ज़िम्मेदार हो गए हैं और उन्होंने अपने धान की पराली को आग लगाने के बजाय खेत में ही मिलाने का प्रबंध कर लिया है। उन्होंने धान की पराली को जलाने की प्रवृत्ति को पूरी तरह बंद करने और फसलों के अवशेष के प्रबंधन को अपनाने का न्योता दिया। यह जागरूकता वैन बुढलाडा, मानसा, सरदूलगढ़, झुनीर और भीखी के इलाकों में चलेंगी। बुढलाडा में वैन तीन दिनों में 90 गाँवों का दौरा करेगी जबकि मानसा, सरदूलगढ़, झुनीर और भीखी का क्षेत्र अगले दो दिनों में कवर किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here