पावरकॉम द्वारा सिक्योरिटी मनी के नोटिस भेजना उद्योगपतियों के साथ धोखा: मोहित गुप्ता

0
180

पंजाब में शिअद-बसपा गठबंधन सरकार बनने पर उद्योगपतियों को दी जाएगी राहत

बठिंडा, धीरज गर्ग

पावरकॉम द्वारा उद्यमियों को सिक्योरिटी मनी जमा करवाने के लिए नोटिस भेजना इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि कांग्रेस सरकार ने एक बार फिर उद्योगपतियों से धोखा किया है। उपरोक्त बातें कहते हुए शिरोमणी अकाली दल के पीएसी सदस्य, महासचिव व प्रवक्ता मोहित गुप्ता ने बताया कि वह उद्योगपतियों से वादा करते हैं कि पंजाब में शिअद-बसपा गठबंधन सरकार बनने पर उद्यमियों को राहत देने वाली नीति बनाई जाएगी। मोहित गुप्ता ने कहा कि सस्ती बिजली और उद्योगों को राहत देने के वादे करने वाली चन्नी सरकार के दावों की हवा निकल चुकी है और 1 माह में उद्योगपतियों को सिक्योरिटी मनी जमा करवाने को कहा जा रहा है। सिक्योरिटी मनी जमा नहीं करवाने की सूरत में विभागीय कार्रवाई का दबाव बनाया जा रहा है, जोकि पूरी तरह से गलत है। मोहित गुप्ता ने कहा कि कोरोना के कारण वैसे भी इंडस्ट्री पर बुरा असर पड़ा और ऊपर से कांग्रेस सरकार की नीतियों ने पंजाब में इंडस्ट्री का पलायन तेज करवा दिया है। शिअद-बसपा गठबंधन इंडस्ट्री के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। मोहित गुप्ता ने कहा कि शिअद-बसपा गठबंधन की नीतियों में उद्योगों के विकास को प्राथमिकता दी गई है और सरकार बनने पर इन नीतियों को लागू करके पंजाब में औद्योगिक विकास की गति तेज की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here