पूर्व विधायक सिंगला के हक में सुपुत्र द्वारा लाईनों पार बाजारों में की गई पद यात्रा, मांगीं पिता के लिए वोट

0
256

लाईनों पार रंगा तकड़ी और हाथी के झंडों के रंग में, हर वर्ग का भारी समर्थन
शिरोमणी अकाली दल-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार का 3 कांग्रेसियों के साथ है मुकाबला, मिल कर खेल रहे “मनप्रीत, राज और गिल: दीनव सिंगला
लाईनों पार इलाके से सरूप सिंगला की होगी बड़ी जीत: संधू /विजय

बठिंडा, कपिल शर्मा

अकाली-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार व पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला की चुनावी मुहिम को आखिरी दौर में भारी समर्थन दिलवाने के लिए उनके सुपुत्र दीनव सिंगला, कोआर्डीनेटर, यूथ अकाली दल द्वारा आज लाईनों पार इलाके के मुख्य बाजारों में पार्टी की सीनियर लीडरशिप व विभिन्न विंगों के पदाधिकारी साहिबान और वर्करों के सहयोग से पद यात्रा की, डोर टू डोर जाकर दुकानदार, व्यापारी और आम शहरियों से पिता के लिए वोटों की मांग की और विश्वास दिलाया कि जिस तरह श्री सिंगला ने बतौर विधायक और हलका इंचार्ज, इस इलाके का रिकार्ड विकास करवाया, उसी तरह जीतने के बाद लहर और तेज की जायेगी और लाईनो पार इलाके को विकसित करने के लिए बड़े यत्न किये जाएंगे। इस मौके उन्होंने कहा कि शिरोमणी अकाली दल-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार सिंगला की लड़ाई तीन कांग्रेसियों के साथ है। मनप्रीत सिंह बादल के साथी रहे जगरूप सिंह गिल आप और राज नंबरदार भाजपा की तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं, ताकि वित्तमंत्री की हार को बचाया जा सके, परंतु अकाली दल-बसपा के वर्कर, 10 मार्च के नतीजे इन कांग्रेसियों की मिलकर खेली जा रही खेल के खिलाफ लाएंगे। इस मौके पार्टी के मैंबर पीएसी निर्मल सिंह संधू और विजय कुमार एमसी ने कहा कि लाईनों पार इलाके में अकाली-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार की बड़ी लीड होगी और हर बूथ और हर वार्ड में बड़ी वोटों के साथ जीत प्राप्त होगी, जिसके लिए पुरी तैयारियां मुकम्मल हैं। अकाली नेताओं ने कहा कि यह चुनाव गुंडागर्दी और मिली हुई राजनीति के मुकाबले श्री सिंगला की साफ छवि के साथ लड़े जा रहे हैं। इस मौके शिरोमणी अकाली दल के रोड शो को हर वर्ग द्वारा भारी समर्थन दिया गया और पूरा इलाका तकड़ी और हाथी के झंडों और बैनरों से रंगता हुआ नजर आया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here