पूर्व विधायक सिंगला के हक में महिलाओं के जज्बे ने बदली राजनैतिक हवा

0
172

कांग्रेस की कथनी और करनी में फर्क, महिलाओं को नहीं दिया कभी सम्मान: गुररीत सिंगला
सिंगला परिवार की सोच, बेटी पढ़े, हो कामयाब, तो ही बनेगा पंजाब खुशहाल

बठिंडा, कपिल शर्मा

विधान सभा हलका बठिंडा शहरी से अकाली-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार सरूप चंद सिंगला की चुनावी मुहिम विशाल रूप धारण करती हुई नजर आ रही है। शहर की महिलाओं के जज्बे ने शहर की राजनैतिक हवा ही बदल कर रख दी है और आगामी विधान सभा चुनावों के लिए सरूप चंद सिंगला का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। उनके हक में (बहु) बेटी गुररीत सिंगला पत्नी दीनव सिंगला कोआरडीनेटर यूथ अकाली दल द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में की जा रही बैठकों को भारी समर्थन मिल रहा है। महिलाओं का जज्बा, उनका दिल से सम्मान व स्वागत कर रहा है। महिलाओं के मिल रहे समर्थन और एकत्र से गदगद हुए गुररीत सिंगला ने कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में बहुत फर्क है, कांग्रेस सरकार में कभी भी औरतों को सम्मान नहीं मिला, बल्कि स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने के यत्न हुए, जबकि सिंगला परिवार की सोच है कि बेटी पढ़े, कामयाब हो और पंजाब खुशहाल बने, जिसके लिए हमेशा ही सिंगला परिवार ने यत्न किए। उन्होंने कहा कि सरूप चंद सिंगला की जीत औरतों के मान सम्मान की जीत होगी, जिसके लिए हर वर्ग को पूरी निडरता के साथ विधान सभा चुनावों में सिंगला की जीत के लिए योगदान डालना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिरोमणी अकाली दल की अगुवाई वाली सरकार बनने पर लड़कियों को स्वैरोजगार के लिए कामयाब करने हेतु बड़े यत्न होंगे। इस मौके उनके साथ शिरोमणी अकाली दल-बसपा गठबंधन की लीडरशिप और शहर निवासी महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here