बठिंडा के डिप्टी कमिश्नर के तौर पर श्री विनीत कुमार ने संभाला पदभार

0
192
चुनाव गतिविधियों व करोना वैक्सीनेशन की समीक्षा
अधिकारियों को दिए जरुरी दिशा-निर्देश
बठिंडा, कपिल शर्मा
जिला बठिंडा के डिप्टी कमिश्नर के तौर पर श्री विनीत कुमार (आईएएस) ने आज यहां अपना पदभार संभाल लिया है। इससे पहले श्री विनीत कुमार कमिश्नर नगर निगम के तौर पर पटियाला में अपनी सेवाएं निभा रहे थे। यहां के लेक व्यू होटल में पहुंचने पर डिप्टी कमिश्नर का पंजाब पुलिस की टुकड़ी द्वारा गार्ड आफ आनर से सम्मान किया गया। इस मौके डिप्टी कमिश्नर श्री विनीत कुमार द्वारा जिले के चुनिंदा उच्चाधिकारियों के साथ मीटिंग की गई। इस दौरान उन्होंने विधान सभा चुनाव-2022 बाबत चल रहे कार्यों के अलावा कोरोना महामारी की रोकथाम संबंधित जिले में किये जा रहे कोरोना वैक्सीनेशन बारे जानकारी हासिल की। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर श्री विनीत कुमार ने विधान सभा चुनाव -2022 के मद्देनजर जिला बठिंडा में चल रही चुनाव सरगर्मियों की समीक्षा की। उन्होंने चुनावों को साफ सुथरे और पारदर्शी तरीके से कामयाब करने के लिए अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विशेष तौर पर जिले में चल रही स्वीप गतिविधियों में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को हिदायत की। इसके अलावा उन्होंने कोरोना महामारी की तीसरी वेव से जिला निवासियों को सुरक्षित रखने के लिए कोरोना वैक्सीनेशन में और ज्यादा तेजी लाने के लिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लगाए जा रहे कैंपों में बढ़ोतरी करने के भी आदेश दिए। इस मौके अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जनरल श्री वरिंदरपाल सिंह बाजवा, प्रशिक्षण अधीन आईएएस अधिकारी श्री निकास कुमार, जिला माल अफ्सर मैडम सरोज रानी और तहसीलदार चुनाव श्री गुरचरन सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here