बठिंडा को मिले पहले महिला एसएसपी, आईपीएस अमनीत कौंडल ने संभाला पदभार

0
224

साफ-सुथरे तथा भय रहित चुनाव करवाना जरूरी, समस्त जिला पुलिस अधिकारियों को दिए गए आदेश: अमनीत कौंडल
पदभार ग्रहण करते ही पत्रकारों से रूबरू हुए मैडम अमनीत कौंडल

बठिंडा, धीरज गर्ग 

जिला बठिंडा के इतिहास में पहली बार महिला एसएसपी की तैनातगी हुई है और यह सब चुनाव कमीशन द्वारा ही संभव हो सका है। चुनाव कमीशन द्वारा विधानसभा चुनाव 2022 को मुख्य रखते हुए बठिंडा व फिरोजपुर के एसएसपी के तबादले किए गए हैं तथा नए एसएसपी को कार्यभार सौंपा गया है, जिसके तहत आज आईपीएस अधिकारी मैडम अमनीत कौंडल ने बतौर एसएसपी बठिंडा में पदभार ग्रहण किया, जिनको पदभार ग्रहण करने पर पुलिस विभाग द्वारा सलामी दी गई। पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से रूबरू हुए मैडम अमनीत कौंडल ने कहा कि जिला बठिंडा में साफ-सुथरे तथा भयमुक्त चुनाव करवाना उनका मुख्य मकसद है, वहीं क्राईम पर भी अंकुश लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा जिला बठिंडा के समस्त पुलिस अधिकारियों से बैठक करते हुए सख्त हिदायतें जारी कर दी गई है। पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मैडम अमनीत कौंडल ने कहा कि साफ-सुथरे तथा भयमुक्त चुनाव करवाने के लिए जिला पुलिस विभाग पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रहा है तथा नाकेबंदी करके चेकिंग अभियान लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा जिला बठिंडा के लिए 35 पैरामिलिट्री कंपनियों की मांग की गई है, जिनमें से चार कंपनियां बठिंडा में तैनात हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जिला बठिंडा के नजदीक पड़ते बॉर्डर इलाकों के पास जिला पुलिस कर्मचारियों तथा पैरामिलिट्री की तैनातगी की गई है, जिनके द्वारा दूसरे राज्यों से बठिंडा में दाखिल होने वाले वाहनों की चेकिंग लगातार की जा रही है और पुलिस को इसमें सफलता भी हासिल हो रही है तथा आगामी दिनों में पुलिस द्वारा की जाती मेहनत का फल बठिंडा निवासियों को भी देखने के लिए मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि भयमुक्त व साफ-सुथरे चुनाव करवाने के लिए किसी भी तरह के नशे की सप्लाई, नकदी तथा चुनावों में उपयोग होने वाली गैर जरूरी वस्तुओं पर पाबंदी लगाने के लिए चुनाव कमीशन के आदेशों के तहत पैरामिलिट्री फोर्स तथा पुलिस द्वारा सांझे तौर पर नाकेबंदी की गई है, वहीं सर्च ऑपरेशन भी लगातार जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here