बठिंडा अनिल कुमार, मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए राज्य के निवासियों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रयासरत है। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए बठिंडा निगम ने ट्रांसजेंडरों के लिए पहला विशेष सार्वजनिक शौचालय बनाने की विशेष पहल की है।
पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रांसजेंडरों के लिए बठिंडा बस स्टैंड के पास 90 वर्गफीट क्षेत्र में शौचालय का निर्माण किया गया है.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस शौचालय में शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों के लिए भी शौचालय की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही अन्य शहरों में भी इस सुविधा की व्यवस्था की जाएगी।
गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर के आदेश पर सन्मुख नगर कोसलार संतोष महंत वार्ड नं. 38 बठिंडा नगर निगम ने ट्रांसजेंडरों के लिए शौचालय का उद्घाटन कर यह सुविधा शुरू कर दी है.