बठिंडा निवासियों ने लगाई सरूप चंद सिंगला की जीत पर मोहर, हर तरफ हुई “तकड़ी -तकड़ी

0
273

फूलों की वर्षा करके और हार पहनाकर अपने हरमन प्यारे नेता का बठिंडा निवासियों ने किया सत्कार
अकाली-बसपा उम्मीदवार सरूप चंद सिंगला ने किया रोड शो, हर वर्ग का भारी समर्थन, शहर निवासियों और व्यापारियों ने पार्टीबाजी से ऊपर उठ कर दिया सिंगला को समर्थन
शिरोमणी अकाली दल-बसपा लीडरशिप ने संभाले मोर्चे, जीत पक्की करने के लिए शुरु किए प्रयत्न –बठिंडा निवासियों ने दिया हर समय प्यार और सत्कार, नहीं चुका सकता कर्ज: सरूप सिंगला
सिंगला की जीत से बदलेगी बठिंडा की तस्वीर, अकाली-बसपा सरकार समय की जरूरत: मोहित गुप्ता/ बबली ढिल्लों

बठिंडा, कपिल शर्मा

अकाली-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार व पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में आज रोड शो किया, जिसको शहर निवासियों और खास कर व्यापारियों का बड़ा समर्थन मिला, बाजारों में जगह-जगह पर व्यापारियों ने पार्टीबाजी से ऊपर उठकर शरीफ राजनीतिज्ञ के तौर पर विचरण करते सरूप चंद सिंगला का समर्थन किया। इस रोड शो को हर वर्ग का समर्थन मिला, रोड शो में शिरोमणी अकाली दल-बसपा गठबंधन की लीडरशिप ने सिंगला की जीत के लिए मोर्चे संभाले और महिलाओं व नौजवानों के एकत्र ने इस रोड शो को प्रभावशाली बनाया। फायर बिग्रेड चौक से शुरू हुए रोड शो की समाप्ति मुलतानिया रोड पुल के पास हुई, जहां सिंगला ने शहर निवासियों व खासकर व्यापारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि शहर निवासियों ने उनको हर समय प्यार और सत्कार दिया, जिसके लिए वह सदा ऋणी रहेंगे और यह कर्ज कभी भी चुकाया नहीं जा सकता, सिंगला परिवार हमेशा शहर निवासियों के लिए अपनी जान कुर्बान करने से भी पीछे नहीं हटेगा, सिंगला परिवार का मकसद बठिंडा शहर का विकास और हर वर्ग की खुशहाली है, जिसके लिए वह दिन रात मेहनत करेंगे। इस रोड शो में शहर निवासियों द्वारा अपने हरमन प्यारे नेता सरूप सिंगला पर फूलों की वर्षा की और उनको हार पहनाकर अपना समर्थन दिया। सिंगला ने अकाली-बसपा गठबंधन के लिए वोटों की मांग करते हुए विश्वास दिलाया कि अकाली-बसपा सरकार बनने पर बठिंडा से उनकी जीत के साथ राज्य की तकदीर बदल कर रख देंगे। इस मौके पार्टी के बुलारे मोहित गुप्ता और बबली ढिल्लों ने कहा कि सिंगला की जीत से ही बठिंडा तरक्की के रास्ते पर बढ़ेगा, क्योंकि विरोधी पार्टियों के पास आज वोटें मांगने के लिए कोई एजेंडा नहीं, जबकि शिरोमणी अकाली दल-बसपा गठबंधन द्वारा सरकार बनने पर राज्य के हित में बनाए गए 13 सूत्रीय प्रोग्राम हर वर्ग की खुशहाली और तरक्की के लिए मील का पत्थर साबित होंगे, जिसके लिए अकाली-बसपा गठबंधन सरकार समय की जरूरत है। इस मौके यूथ अकाली दल के कोआर्डीनेटर दीनव सिंगला, किसान विंग के प्रधान चमकौर सिंह मान, शहरी प्रधान राजविंदर सिंह, यूथ अकाली दल के प्रधान हरपाल सिंह ढिल्लों, मैंबर पीएसी दलजीत सिंह बराड़, निर्मल सिंह संधू, यादविंदर सिंह यादी, शिरोमणी कमेटी मैंबर बीबी जोगिंद्र कौर, व्यापार विंग के प्रधान अमरजीत सिंह विरदी समेत अकाली लीडरशिप ने कहा कि आज के रोड शो को मिले शहरियों के समर्थन ने श्री सिंगला की जीत पर मोहर लगा दी है और 20 फरवरी को शहर निवासी पार्टीबाजी से ऊपर उठकर वित्तमंत्री के गुंडा राज, कांग्रेसी उम्मीदवारों की मिलीभुगत के खिलाफ श्री सिंगला की जीत के लिए सहयोग देंगे। इस मौके शहर निवासियों द्वारा जहां श्री सिंगला का फूलों के हार पहनाकर स्वागत किया गया, वहीं जगह जगह पर फल फ़्रूट, पानी, चाय के लंगर भी लगाए गए। इस मौके अकाली-बसपा गठबंधन की लीडरशिप समेत बड़ी संख्या में वर्कर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here