बठिंडा। जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों से 16 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 113 ग्राम हेरोइन, 1780 प्रतिबंधित दवा की गोलियां, 220 किलो लाहन और 59 बोतल शराब बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों पर संबंधित थानों में नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना सिविल लाइन के इंचार्ज व इंस्पेक्टर यादविंदर सिंह ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाई मुहिम के तहत पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि धोबियाना बस्ती निवासी रमनदीप सिंह, उसकी पत्नी मानसी, हरजिंदर सिंह व उसकी पत्नी अमरजीत कौर इलाके में हेरोइन बेचने का काम करते है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने उक्त आरोपियों के घरों में छापेमारी कर 105 ग्राम हेरोइन, 7 लाख 40 हजार रुपये ड्रग मनी और एक इनोवा गाड़ी बरामद की।
पुलिस ने चारों आरोपियों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी तरह थाना कैनाल कालोनी के एएसआइ कर्मजीत सिंह ने स्थानीय परसराम नगर से बोहड़ सिंह को 4 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया। वहीं थाना थर्मल के एसआइ विपन चहल ने स्थानीय व्यू ग्रेस्ट हाउस के पास से विकार सिंह निवासी सुच्चा सिंह नगर को 4 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया।
वहीं थाना नथाना के एएसआइ गुरमेज सिंह ने गांव तुंगवाली से आरोपी राजदीप सिंह व नैब सिंह निवासी गांव भुच्चो कलां को 80 प्रतिबंधित दवा की गोलियां और 300 कैप्सूल समेत गिरफ्तार किया। इसी तरह थाना सदर रामपुरा के एसआइ हरबंस सिंह ने गांव चाउके से धर्मप्रीत सिंह को 700 प्रतिबंधित दवा की गोलियां समेत गिरफ्तार किया।
इसी तरह थाना बालियांवली के एएसआइ देसपाल सिंह ने गांव भूंदड़ से जतिंदर सिंह व जस्सा सिंह निवासी गांव मेहराज के 1400 प्रतिबंधित दवा की गोलियां समेत गिरफ्तार किया। वहीं थाना नेहियांवाला के हवलदार हरविंदर सिंह ने गांव हररायेपुर में छापेमारी कर अर्शदीप सिंह को 140 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार किया। इसी तरह थाना दयालपुरा के एएसआइ सुरिंदरपाल सिंह ने गांव दयालपुरा भाईका में छापेमारी कर निरवैर सिंह के 80 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया।
वहीं थाना रामा के एएसआइ कर्मजीत सिंह ने गांव रामा से मुख्तिार सिंह व अमरजीत सिंह निवासी गांव बंगी निहाल सिंह वाला को 48 बोतल ठेका देसी शराब समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। इसके अलावा थाना तलवंडी साबो के एएसआइ राजिंदर कुमार ने राज कुमार को 11 बोतल हरियाणा मार्का शराब समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया।