बठिंडा में आप को बड़ा झटका, सक्रिय मैंबर शिरोमणी अकाली दल में शामिल

0
141

पार्टियां बदलने से किरदार सुंदर नहीं बनते, लोगों के लिए काम करने पड़ते है: सरूप सिंगला
आप के पास नहीं बचा कोई आम आदमी, दूसरी पार्टियों के सहारे आप: वर्कर

बठिंडा, कपिल शर्मा

पंजाब। विधान सभा हलका बठिंडा शहर में आम आदमी पार्टी को उस समय बड़ा झटका लगा, जब पार्टी के कई सरगर्म महिला वर्कर शिरोमणी अकाली दल में शामिल हो गए, जिनको पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने पार्टी का झंडा पहनाकर स्वागतम कहा और पूरा मान सम्मान देने का भरोसा दिया। इस मौके बड़ी संख्या में नौजवानों ने भी शिरोमणी अकाली दल की तकड़ी पकड़ी और आगामी विधान सभा चुनावों के लिए श्री सिंगला की जीत के लिए पूरी तनदेही से काम करने का भरोसा दिया। पार्टी में शामिल होने वाले वर्करों ने कहा कि आम आदमी पार्टी के पास अब आम आदमी नहीं, बल्कि खास नेता, जो दूसरी पार्टियों में से निकाले गए हैं, वह हैं, उनके सहारे ही पार्टी चल रही है, पार्टी के लिए दिन रात मेहनत करने वाले वर्करों की कोई पूछ पड़ताल नहीं रही, जिस करके वह श्री सिंगला की लोक हित सोच से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए हैं। इस मौके सरूप सिंगला ने एकत्र को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टियां बदलने से किरदार नहीं बदल जाते, लोगों के लिए काम करना पड़ता है, जो आप के उम्मीदवार जगरूप सिंह गिल पिछले लंबे समय के राजनैतिक जीवन में लोगों के लिए नहीं कर सके, वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की टीम के मैंबर रहे गिल आज मेयर की कुर्सी न मिलने से नाराज होकर चुनाव मैदान में हैं, जो लोक हित नहीं, बल्कि निजी रंजिश सामने आती है। सिंगला ने कहा कि वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने पंजाब के लोगों खासकर मुलाजिमों के साथ बड़े धोखे किये हैं, जिसका खामियाजा शहर निवासी भुगत रहे हैं। उन्होंने शहर निवासियों से अपील की कि आगामी विधान सभा चुनावों में अकाली-बसपा गठबंधन की सरकार बनाएं, ताकि शिरोमणी अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल की अगुवाई वाली सरकार में बठिंडा शहर को पहले की तरह विकास के रास्ते पर चलाया जा सके। उन्होंने कहा कि जीत के बाद शहर को सुंदर शहर बनाने के लिए फिर से यत्न किये जाएंगे। इस मौके उनके साथ यूथ नेता डायमंड खन्ना समेत पार्टी के सीनियर नेता और वर्कर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here