बठिंडा में पुलिस द्वारा लाठीचार्ज

0
295

भाजपा गठबंधन उम्मीदवार राज नंबरदार की गाड़ी का किया घेराव, उन पर हमले की कोशिश
बठिंडा में 69.9 प्रतिशत हुआ मतदान
राज नंबरदार का घेराव करते समय एक व्यक्ति भीड़ को उकसाता हुआ आया नजर
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा लिया गया हलके लाठीचार्ज का सहारा

बठिंडा, अनिल कुमार

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बठिंडा में 69.9 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं 1-2 घटनाओं को छोड़कर अमन शांति से उक्त चुनाव संपन्न हो गए। चुनाव संपन्न करवाने के लिए जिला पुलिस प्रशासन तथा केंद्रीय रिजर्व फोर्स द्वारा सराहनीय कदम उठाए गए। मतदान दौरान जहां नरूआणा रोड पर अकाली दल-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार सरूप चंद सिंगला के समर्थक तथा पूर्व एमसी पर फायरिंग का मामला सामने आया, वहीं अनाज मंडी में भी माहौल उस समय खराब हो गया, जब भारतीय जनता पार्टी-पंजाब लोक कांग्रेस-शिरोमणी अकाली दल संयुक्त गठबंधन के बठिंडा शहरी से उम्मीदवार राज नंबरदार की गाड़ी का कुछ लोगों द्वारा घेराव कर लिया गया, जो खुद को कांग्रेसी बता रहे थे। पुलिस द्वारा एसएचओ कोतवाली परमिंदर सिंह की अगुवाई में भीड़ को खदेड़ने के लिए हलके लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा। इस दौरान राज नंबरदार की गाड़ी के शीशे पर हाथ मारते हुए एक व्यक्ति सरेआम भीड़ को उकसाता हुआ दिखाई दिया, जो मारने की बात कर रहा था। उक्त भीड़ द्वारा राज नंबरदार की गाड़ी का घेराव करते हुए भाजपा मुर्दाबाद के नारे भी लगाए जा रहे थे। इस दौरान पुलिस द्वारा लाठीचार्ज का सहारा लेते हुए भीड़ को खदेड़ कर राज नंबरदार की गाड़ी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। राज नंबरदार ने कहा कि मनप्रीत सिंह बादल को अपनी हार सामने दिखाई दे रही है, इसलिए वह बठिंडा का माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे थे। थाना कोतवाली एसएचओ ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है और राज नंबरदार पर हमला करने वालों की शिनाख्त करवाकर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here