बठिडा, (कपिल शर्मा) लुधियाना की जिला अदालत में वीरवार को हुए धमाके में दो लोगों की मौत व चार लोगो के गंभीर रूप से घायल होने के बाद बठिडा जिला अदालत व जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पंजाब में हाई अलर्ट के बाद सभी पब्लिक डील वाले सरकारी व अर्धसरकारी दफ्तरों की सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करने की हिदायतें दी गई है। इसी कड़ी में दोपहर बाद जिला कचहरी परिसर के चार गेटों में से तीन को बंद कर दिया गया व परिसर में प्रवेश के लिए एक गेट को ही खोला गया। वहां पुलिस सुरक्षा बढ़ाते हर आने-जाने वाले व्यक्ति की तलाशी ली गई। वहीं कचहरी परिसर के बाथरुम, बार रुम सहित विभिन्न दफ्तरों में बम निरोधक दस्ते व सिविल लाइन व कचहरी परिसर के कर्मचारियों ने जांच की। वही इस बाबत लोगों को भी अलर्ट रहने व किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु को हाथ लगाने से बचने व इस बाबत किसी भी तरह की आशंका व संदेह होने की स्थिति में पुलिस को सूचित करने की अपील की गई। एसएसपी अजय मलूजा ने कहा कि लुधियाना में घटित ब्लास्ट की घटना के बाद जिला परिसर व अदालतों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। वही अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती कर आवागमन करने वालों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि रुटीन में भी जिला परिसर व अदालतों की सुरक्षा कड़ी रखी जाती है लेकिन लुधियाना की घटना के बाद पुलिस क अलर्ट पर रखा गया है। गौरतलब है कि बठिडा कचहरी परिसर में जहां दो हजार से अधिक सीनियर व जूनियर वकीलों के चैंबर है वही दो दर्जन अदालतें है। यहां प्रतिदिन हजारों लोग विभिन्न मामलों की सुनवाई के दौरान पहुंचते हैं।