महाराजा रणजीत सिंह पंजाब टैकनिकल यूनिवर्सिटी ने राष्ट्रीय गणित दिवस मनाय

0
216

बठिंडा, कपिल शर्मा 
महाराजा रणजीत सिंह पंजाब टैकनिकल यूनिवर्सिटी, बठिंडा के गणित विभाग ने श्रीनिवासन रामानुजन के जन्म दिन की याद को समर्पित राष्ट्रीय गणित दिवस 2021 शानो-शौकत के साथ मनाया। इस दिन को मनाने के लिए माहिर भाशण, कुइज और पोस्टर मेकिंग मुकाबले आयोजित किये गए। इस मौके मुख्य मेहमान यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. बूटा सिंह सिद्धू ने गणित के क्षेत्र में महान भारतीय गणित विज्ञानियों के योगदान पर रौशनी डाली। उन्होंने विद्यार्थियों को गणित की समस्याओं को हल करने के लिए प्रैक्टिकल पहुंच अपनाने प्रेरित किया। अपने माहिर भाशण में, प्रो. (डा.) गोरी संकर, गणित और संख्या विभाग के प्रमुख, केंद्रीय यूनिवर्सिटी, पंजाब ने भारतीय गणित विज्ञानियों के इतिहास और उनकी तरफ से डाले महान योगदान की संक्षिप्त जानकारी के साथ हाजरीन को जानकार करवाया। विद्यार्थियों हरशित सैनी (एमएससी गणित) और योगेश (बीएससी (आनर) गणित) ने कुइज मुकाबलो में पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि नीलम कौर और नीलम गर्ग (बीएससी (आनरज) गणित) ने पोस्टर मुकाबलो में पहला स्थान हासिल किया। वाइस चांसलर ने कुइज और पोस्टर मेकिंग मुकाबलो के विजेताओं को ट्राफियां बांटी। प्रो.(डा.) करनवीर सिंह ने वाइस चांसलर, मेहमानों, फेकल्टी और विद्यार्थियों का स्वागत किया। प्रोगराम की समाप्ति विभाग के प्रमुख प्रो. ममता कांसल के धन्यवादी संकल्प के साथ हुई। उसने विजेताओं को बधाई दी और समागम के आयोजन के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए पंजाब राज विज्ञान और प्रौद्यौगिकी कौंसिल, नेसनल कौंसिल फार विज्ञान एंड टैकनॉलॉजी संचार और विज्ञान और प्रौद्यौगिकी विभाग का विशेश धन्यवाद किया। स्टेज का संचालन प्रो. विशाली अग्रवाल और प्रो. रिसते ने बखूबी निभाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here