नीरज मंगला तपा, बरनाला :
सोमवार शाम से मंगलवार शाम तक करीब 12 मालगाड़ियां बठिडा से अंबाला की तरफ छह व अंबाला से बठिडा की तरफ छह गुजरीं। किसानों के आदोलन के कारण केंद्र सरकार ने पंजाब में मालगाड़ी व यात्री ट्रेनें बंद कर दी थीं। वहीं मालगाड़ियां चलने पर फाटक बंद होने से जाम की समस्या भी पेश आने लगी है। सोमवार शाम से हर आधे घंटे बाद गुजर रही मालगाड़ी के कारण फाटक को बंद करने का सिलसिला भी शुरू हो गया, जिससे शहर में जाम लगने के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे स्टेशन तपा में फाटक बंद होने से वाहन चालकों को जाम का सामना करना पड़ा। 24 घंटे में गुजरी 12 मालगाड़ी से लोगों को भारी परेशानी आ रही है। वहीं, जाम से निजात दिलाने को लेकर ट्रैफिक पुलिस और रेलवे विभाग ने कोई प्रबंध नहीं किया है। लोगों को लंबी कतार में खड़े होना पड़ रहा है।