बाबा फरीद कालेज की फैकल्टी ऑफ साईंसज के साईंस क्लब ने कालेज के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाईन रंगोली मुकाबला करवाया

0
277

बठिंडा,अनिल कुमार

बाबा फरीद कालेज की फैकल्टी ऑफ साईंसज के साईंस क्लब ने कालेज के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाईन गतिविधि तहत रंग के नाम एक रंगोली मुकाबला करवाया गया। इस मुकाबले का विषय था भारतीय त्यौहार। इस मुकाबले का मु य उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय स याचार प्रति जागरूकता बढ़ाना व दिए गए विषय की सृजनात्मक भावना को कला के रूप में प्रेरित करना था। डॉ.जसमीत कौर व डॉ. जसविंदर पाल सिंह इस प्रोग्राम के को-ऑडीनेटर थे। फिजीकस विभाग के मुखी डॉ.सुधीर मित्तल की अगुवाई में यह मुकाबला करवाया गया। कालेज के डीन (अकादमिक) डॉ. अमनदीप सिंह व डीन (परिक्षाओं) मिस्टर नवदीप कोछड़ ने इस मुकाबले का निरीक्षण किया। इस मुकाबले में बीएससी (आर्नज) मैथेमैटिक्स, बीएससी(आर्नज) फिजीकस,बीएससी (आर्नज) एग्रीकल्चर,बीएससी(नान-मैडीकल/कंप्यूटर साईंस)व एमएससी (फिजीकस)व तकरीबन 17 विद्यार्थियों ने बहुत ही उत्साह से भाग लिया तथा अपनी बनाई हुई रंगोली की तस्वीरों को गूगल फार्म द्वारा जमां करवाया। नौजवान शिक्षार्थियों ने रंगदार चावल, फूल, रंगीन रेत या पेंट का प्रयोग करते हुए फर्श पर सुंदर नमूने तैयार करके अपने कलात्मिक हुनर को प्रदूषित किया तथा सभी को हैरान कर दिया। इस मुकाबले के नतीजे के अनुसार बीएससी(आर्नज) एग्रीकल्चर पांचवा समैस्टर की निशा कटारिया ने पहला स्थान हासिल किया,जबकि दूसरा स्थान बीएसी(आर्नज) मैथेमैटिक्स पहला समैस्टर की रमनदीप कौर व बीएससी(आर्नज) एग्रीकल्चर पांचवा समैस्टर की अलिशा ने सांझे तौर पर हासिल किया। इसके इलावा बीएसी (आर्नज) फिजीकस पहला समैस्टर की रूबलप्रीत ने तीसरा स्थान हासिल किया,जबकि बीएसी (आर्नज) मैथेमैटिक्स पहला समैस्टर की विद्यार्थी दीप्ति को हौंसला अफजाई के लिए ईनाम दिया गया। विद्यार्थियों ने इस सरगर्मी का भरपूर आनंद लिया। कालेज के प्रिंसीपल डॉ.प्रदीप कौड़ा व वाईंस प्रिंसीपल डॉ.मनीश बांसल ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी। बाबा फरीद ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशनज के चेयरमैन डॉ.गुरमीत सिंह धालीवाल ने इस प्रयत्न के लिए कालेज के फैकल्टी ऑफ साईंसज के साईंस क्लब के यत्नों की भरपूर प्रंशसा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here