बाबा फरीद कालेज के मैनेजमेंट विभाग ने एक दिवसिय वर्कशॉप का किया आयोजन

0
194

बठिंडा, कपिल शर्मा

बाबा फरीद कालेज के मैनेजमेंट विभाग ने प्लेसमेंट सैंल के सहयोग के साथ बीबीए के विद्यार्थियों के लिए कैंपस से कॉर्पोरेट, परिवर्तन के लिए रवैये और शिष्टाचारों के बारे एक दिवसिय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। सैशन की शुरुआत रिसोर्स पर्सन इनफोटैक्कमोन प्रा. लिम. की मैनेजिंग डायरैक्टर मोनिका कश्यप के स्वागत के साथ की गई। सब से पहले उन्होंने इंटरव्यू सैशनों के दौरान करवाए जाने वाले विभिन्न घुमाने वाले जैसे ऐपटीच्यूड राउंड, समूह चर्चा राउंड, एच.आर. राउंड और आखरी निजी इंटरव्यू राउंड आदि बारे बताया। फिर उन्होंने रैजियूम और सीवी में अंतर बारे ज्ञान प्रदान किया। इस के बाद उन्होंने विभिन्न तकनीकों का वर्णन किया कि इंटरव्यू दौरान अपनी जान पहचान कैसे बतानी है जिससे इंटरव्यू लेने वाला जान पहचान से प्रभावित हो सके। इस के बाद इंफोटैक्कमन प्रा. लिम. कंपनी के एच.आर. मैनेजर संजीव कपूर ने कंपनी बारे जानकारी सांझी की और एच.आर. विभाग द्वारा कंपनी में निभाई भूमिकाओं पर समूह चर्चा सैशन बारे कुछ शब्द बोले। उन्होंने कंपनी के साथ-साथ उद्योग के विभिन्न विभागों बारे भी रौशनी डाली। विद्यार्थियों ने स्रोत व्यक्ति से कई प्रश्न पूछे और अपने शंकाओं को दूर किया। अंत में मैनेजमेंट विभाग की प्रमुख पवनीत कौर ने स्रोत व्यक्ति का धन्यवाद किया और विद्यार्थियों की सम्मिलन की सराहना की। बीएफजीआई के चेयरमैन डा. गुरमीत सिंह धालीवाल, कालेज के प्रिंसिपल डा. प्रदीप कौड़ा ने ऐसे सार्थिक प्रयासों की भरपूर प्रशंसा करते इस शानदार कार्य के लिए मैनेजमेंट विभाग को बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here