बाबा फरीद कालेज में एग्रीकल्चर के एग्रीयन क्लब ने आधुनिक खेती युग में हाईड्रोपोनिक्स व एरोपोनिक्स की महत्ता के बारे एक ऑनलाईन सैमीनार द्वारा करवाया

0
224

कपिल,बठिंडा

बाबा फरीद कालेज के डिपार्टमैंट ऑफ एग्रीकल्चर के एग्रीयन क्लब ने आधुनिक खेती युग में हाईड्रोपोनिक्स व एरोपोनिक्स की महत्ता के बारे एक ऑनलाईन सैमीनार द्वारा करवाया। इस गतिविधि का उद्देश्य विद्यार्थियों को खेती में प्रयोग की जाने वाली नई तकनीकों जैसे हाईड्रोपोनिक्स व एरोपोनिक्स बारे जानकारी देना था,जो भविष्य में उनके अकादमिक या रिसर्च कैरियर में सहाय होगी। इस सैमीनार में विमल कुमार ने मु य प्रवक्ता के तौर पर शिरकत की जो एसकेयूएएसटी,ज मू में सलाकार के तौर पर काम कर चुके है। बाबा फरीद कालेज से डॉ.पूनम बर्मन,सहायक प्रोफैसर(प्लांट पैथेलोजिस्ट)ने मेहमान प्रवक्ता का भव्य स्वागत किया। इस सैमीनार में बीएससी आर्नज(एग्रीकल्चर)के 94 विद्यार्थियों व एग्रीकल्चर विभाग के 5 फैकल्टी मैंबरों ने शमूलियत की। सैमीनार के दौरान विमल कुमार ने भागीदारों को आधुनिक खेती युग में हाईड्रोपोनिक्स व ऐरोपोनिक्स के महत्व बारे प्राथमिक जानकारी सांझी की,जो खेतीबाड़ी उत्पादन के लिए सफल हो सकती है तथा खेतीबाड़ी में सारी प्रक्रिया में प्रयोग की जाती तकनीकों विद्यार्थियों के साथ सांझी की। उसने विद्यार्थियों को मिट्टी की काश्त के बारे प्राथमिक ज्ञान प्रदान किया,जो ओपन व क्लोडज हाईड्रोपोनिक्स से अलग है। उसने ओपन व क्लोडज हाईड्रोपोनिक्स प्रणालियों के ढंगों के बारे जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न तकनीके ंहाल ही के व्यापारि व बागबानी उत्पादन में लाभदायक है। बीएससी आर्नज(एग्रीकल्चर)के विद्यार्थियों के साथ हाईड्रोपोनिक्स व इरोपोनिक्स की महत्ता की जरूरत बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। आधुनिक युग में हाईड्रोपोनिक्स व इरोपोनिक्स ने फसलों की वृद्वि व गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए नए आधुनिक ढंग दिए है। विमल कुमार ने विद्यार्थियों को सलाह दी कि वह अपने कैरियर के लिए ग्रेजुऐशन पूरी करने के बाद अगले विषय की चयन करें। विद्यार्थियों के लिए सारा भाषण महत्वपूर्ण था। विमल कुमार ने विद्यार्थियों को अलग-अलग नवीन तकनीकों के साथ हाईड्रोपोनिक्स व ऐरोपोनिक्स बारे अधिक अध्यण करने के लिए प्रेरित किया,ताकि वह इस विषय का विशाल ज्ञान ले सके। उन्होंने विषय के बारे अधिक जानकारी लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को अपने द्वारा हर संभव सहायता की पेशकश्या भी की। इस सैशन के अंत में एग्रीकल्चर विभाग के डीन डॉ.सर्बजीत सिंह व विभाग मुखी विनित चावला ने माहिर प्रवक्ता का विद्यार्थियों के साथ बहुमूल्य जानकारी सांझी करने के लिए धन्यवाद किया। बाबा फरीद ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशनज के चेयरमैन डॉ.गुरमीत सिंह धालीवाल व कालेज के प्रिंसीपल डॉ.प्रदीप कौड़ा ने डिपार्टमैंट ऑफ एग्रीकल्चर के इस प्रयत्न की भरपूर प्रंशसा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here