बीएससी आनरज (मैथेमैटिक्स) तीसरा समेस्टर का नतीजा रहा शानदार

0
179

बठिंडा, कपिल शर्मा
बाबा फरीद कालेज मालवा क्षेत्र में अपनी, शानदार अकादमिक प्राप्तियों के लिए जाना जाता है। हाल ही में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला की तरफ से ऐलाने गए बी.एस.सी. आनरज (मैथेमैटिक्स) तीसरा समेस्टर (बैंच 2019-20) के नतीजों में बाबा फरीद कालेज के विद्यार्थियों ने शानदार नतीजे हासिल कर के कालेज का मान बढ़ाया है। इस नतीजे अनुसार बाबा फरीद कालेज की छात्रा टिपसी ने 95.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर के कालेज में से पहला स्थान और परमजीत सिंह ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर के दूसरा स्थान हासिल किया है, जबकि जानवी ने 94.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर के कालेज में से तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इस के इलावा नाजिया ने 94.67 प्रतिशत अंकों के साथ और अमृतपाल सिंह ने 94.17 प्रतिशत अंकों के साथ क्रमवार चौथा और पांचवां स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह शायना रानी और सौरभ गर्ग ने 93.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर के कालेज में से छटा स्थान और कुलविन्दर कौर और पुशपिन्दर सिंह ने 92.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर के सातवां स्थान हासिल किया है जब कि सन्दीप कौर और जिया कुकर ने 92.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर के कालेज में से आठवां स्थान प्राप्त किया है। इस शानदार नतीजे अनुसार 2 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से और ज्यादा और 26 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से और ज्यादा अंक प्राप्त किये हैं। बी.ऐफ.जी.आई. के चेयरमैन डा. गुरमीत सिंह धालीवाल और बाबा फरीद कालेज के प्रिंसिपल डा. प्रदीप कौड़ा ने इस शानदार नतीजो के लिए गणित विभाग के प्रमुख, स्टाफ और होनहार विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि तजुर्बेकार अध्यापकों की योग्य नेतृत्व और विद्यार्थियों की सख्त मेहनत कर के ऐसे अच्छे नतीजे प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बी.ऐस.सी. आनरज (मैथेमैटिक्स) तीसरा समेस्टर के होनहार विद्यार्थियों को उनके सुनहरी भविष्य के लिए अपनी, शुभ कामनाएं भी दीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here