बठिंडा, अनिल कुमार
स्वर्गीय बेटी रवनीत कौर की पुण्य स्मृति में बरसी पर पिता नवदीप सिंह ने मानवता की सेवा को समर्पित सहारा जन सेवा के अध्यक्ष गौतम गोयल को रवनीत कौर की स्मृति में 10 हजार रू की राशि बेसहारा, समाज के अपेक्षित लोगों की सेवा संभाल और उपचार के लिए सहारा मुख्यालय पर आकर दान किया सहारा द्वारा दानी परिवार का आभार प्रकट किया गया















