बैंक अधिकारी पर लगे बदसलूकी के दोष बुजुर्ग लोगों से करता है तू तड़ाक:- नरेंद्र शर्मा

0
580

नीरज मंगला बरनाला |

कस्बा हंडिआया की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है कस्बा हंडिआया में काम कर रहे कर्मचारी व अधिकारी अपने ग्राहकों से बदसलूकी से पेश आना कोई नया मामला नहीं यह मामला पहले भी सुर्खियों में रह चुका है इसी दौरान चलते हुए कस्बा हंडिया के युवक नरेंद्र शर्मा अपनी ब्यूरो दादी मां के साथ पैसे निकलवाने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की हंडिया ब्रांच में गए जहां पर वह लाइन में लगे हुए बुजुर्ग लोगों से बैंक का अकाउंटेंट तू तड़ाक और बदसलूकी से बात कर रहा था जब नरेंद्र शर्मा की दादी की काउंटर पर बारी आई तो उन्होंने नरेंद्र शर्मा की दादी के साथ हुई तू थोड़ा बोलकर साइड पर होने के लिए कहा नरेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि लाइन में खड़े हुए पहले एक व्यक्ति को ₹300000 कैश दे दिया और जब मैंने अपने निजी काम के लिए ₹100000 कैसे मांगा तो उन्होंने 2 दिन बाद आने के लिए कहा इसी बात को विस्तार में जानने के लिए कोशिश की तो बैंक के अकाउंटेंट में तू तरंग करते हुए साइड पर होने के लिए कहा हम हंडिआया वासी इस बैंक अकाउंटेंट की बदली के लिए बैंक मैनेजर और डिप्टी कमिश्नर बरनाला से विनती करते हैं

वायरल :- इस पूरी उक्त घटना की वीडियो नरेंद्र शर्मा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर वायरल कर दी गई है जिसको लोगों की द्वारा तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है

उक्त मामले को लेकर हंडिआया के पंचायत अध्यक्ष अश्वनी कुमार आपसे बात की थी उन्होंने कहा कि लोगों की मांग द्वारा कस्बा हरैया में नई बैंक लाने के लिए डीसी बरनाला से बातचीत हो गई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here