भाजपा का चुनावी बिगुल फूंकने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फरोजपुर में करेंगे रैली, वहीं किसान संगठन ने पीएम की रैली का विरोध करने का एलान किया

0
211

फिरोजपुर से वह 42750 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का नींव का पत्थर रखेंगे। मौसम विभाग की मानें तो इन तीन दिनों में बादल छाएंगे और पांच जनवरी को कुछ स्थानों पर बारिश होने का अनुमान है 

फिरोजपुर, धीरज गर्ग

साल 2022 के चुनावी रण में भाजपा का चुनावी बिगुल फूंकने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को फिरोजपुर पहुंच रहे हैं। 13 माह तक चलने वाले किसान आंदोलन के समाप्त होने के बाद मोदी का यह पहला पंजाब दौरा है। फिरोजपुर से वह 42750 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का नींव का पत्थर रखेंगे। वहीं रैली का विरोध कर किसान संगठन के साथ पंजाब भाजपा के प्रभारी व केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बैठक की। शेखावत ने एमएसपी गारंटी कानून बनाने और प्रदूषण एक्ट में से किसानों को निकालने संबंधी 15 जनवरी को कमेटी बनाने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा किसानों पर दर्ज मामले रद्द करने और लखीमपुर खीरी के आरोपियों को सजा देने संबंधी कोई सहमति नहीं बनी है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि पीएम रैली का विरोध जारी रहेगा। जलालाबाद में किसानों का जत्था पुलिस ने रोका हुआ है, जिसकी वजह से जलालाबाद-फाजिल्का-श्री गंगानगर रोड जाम है। फिरोजपुर-जालंधर-लुधियाना रोड पर किसानों को पुलिस ने रोक कर रखा है। इसलिए किसान रोड पर ही धरना लगाकर बैठे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी फिरोजपुर में पीजीआई सैटेलाइट सेंटर और पंजाब के दो मेडिकल कॉलेजों का नींवपत्थर आज रखेंगे। केंद्र सरकार इस क्षेत्र में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को नए सिरे से बढ़ावा दे रही है। फिरोजपुर में पीजीआईएमईआर के सैटेलाइट सेंटर की आधारशिला को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। पंजाब के होशियारपुर और कपूरथला में दो मेडिकल कॉलेजों का भी नींवपत्थर रखेंगे। 20 साल के इतिहास में प्रधानमंत्री चौथी बार फिरोजपुर पहुंच रहे हैं। कृषि कानूनों के वापस लिए जाने के बाद यह उनकी पहली यात्रा होगी। प्रधानमंत्री की चुनावी रैली को आसमान से भी सुरक्षित किया गया है। मोदी की सुरक्षा को आसमान से अभेद्य करने के लिए चार हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं। आधुनिक हथियारों से लैस ये आसमानी रक्षक अभी से आयोजन स्थल की टोह लेने में जुट गए हैं।


पांच जनवरी को मौसम विभाग की चेतावनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में तैनात अधिकारियों को चिंता में डाल दिया है। मौसम विभाग की ओर से इस दिन बारिश होने की संभावना जताई है। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां बेहद चिंतित हैं। साथ ही कुछ किसान यूनियन के विरोध के एलान के बाद सुरक्षा एजेंसियां तनाव में हैं। हालांकि वे अपनी तैयारियों को लेकर अंतिम रूप दे चुके हैं।

रैली का विरोध करने पहुंच रहे किसानों को फिरोजपुर में प्रवेश से रोकने के लिए 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। रैली स्थल पर सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन के माध्यम से पैनी नजर रखी जाएगी। सोमवार को रैली स्थल के बंदोबस्त का निरीक्षण करने एडीजीपी ला एंड आर्डर ने दौरा किया। इसके साथ ही उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी की।

पंजाब में भाजपा का चुनावी बिगुल फूंकने बुधवार को फिरोजपुर पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली पर कांग्रेस और शिअद ने एतराज जताया है। सूबे के उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच हो रही चुनावी रैलियों पर रोक लगाने की केंद्र से मांग की है। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल ने प्रधानमंत्री को रैली के जरिए पंजाब को भ्रमित नहीं करने का आरोप लगाया। साथ ही सूबे के लिए आर्थिक पैकेज की वकालत की है।


प्रकाश सिंह बादल ने मंगलवार को कहा कि पीएम सिख धर्म के खिलाफ चल रही बेअदबी की घटनाओं के पीछे की साजिश को बेनकाब करने और पंजाब के लोगों के सामने आने वाले अन्य प्रमुख राजनीतिक, धार्मिक और आर्थिक मुद्दों को सुलझाने के लिए पहले कुछ ठोस कदम उठाकर पंजाब के अपने दौरे के लिए सही माहौल तैयार करें। बादल ने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में यदि वह पहले पंजाबियों की मांगों को पूरा करने के लिए आर्थिक, राजनीतिक, कृषि और क्षेत्रीय पैकेज की घोषणा करते हैं तो वह पंजाब की प्रशंसा के पात्र बनेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने पंजाब के किसानों को इस संकट से बाहर निकालने के लिए बड़े कृषि पैकेज की भी मांग की, क्योंकि किसान कर्ज में डूबे हैं। बादल ने कहा कि पंजाब के लोग प्रधानमंत्री का सच्चा और सौहार्दपूर्ण स्वागत करेंगे यदि वह उनकी समस्याओं का समाधान कर देते हैं। वहीं, दूसरी तरफ उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी ने चुनावी रैलियों पर केंद्र सरकार से रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जब कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल कॉलेज तक बंद हैं तो फिरोजपुर में इतनी भीड़ एकत्र करने की क्या जरूरत है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here