भाजपा-कैप्टन-ढींडसा के सारथी राज नंबरदार ने दाखिल करवाया नामांकन पत्र

0
170

कमल की खुशबू से महका बठिंडा, घर-घर से आई आवाज, राज नंबरदार बनेगा सरताज

बठिंडा, धीरज गर्ग 

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए नामांकन पत्र का दौर जारी है व उक्त क्रम के तहत बठिंडा शहरी सीट से भारतीय जनता पार्टी-कैप्टन अमरिंदर सिंह-सुखदेव सिंह ढींडसा के सारथी राज नंबरदार द्वारा अपना नामांकन पत्र एसडीएम के सामने दाखिल करवाया गया, जबकि कवरिंग उम्मीदवार के तौर पर विवेक गर्ग विक्की नंबरदार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करवाया गया। राज नंबरदार द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले परमात्मा का आशीर्वाद लिया गया, वहीं बठिंडा की जनता ने भी उन्हें दिल खोलकर जीत का वरदान दिया। नामांकन पत्र दाखिल करवाने से पहले श्री हनुमान चौक के पास स्थित दफ्तर से रवाना होते समय बठिंडा शहर के वोटरों ने प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी-भाजपा-कैप्टन-ढींडसा तथा राज नंबरदार जिंदाबाद के नारों से बठिंडा की फिजा को गुंजायमान कर दिया, जबकि कमल की खुशबू से सारा बठिंडा महकता नजर आया। हर घर से एक ही आवाज गूंजती सुनाई दे रही थी कि इस बार राज नंबरदार बठिंडा का सरताज बनेगा। इस दौरान उनके साथ सुखपाल सिंह सरां, बीबी गुरिंदर पाल कौर मांगट, नरेंदर मित्तल, शामलाल बांसल, नवीन सिंगला, छिंदर पाल बराड़, उमेश शर्मा, विजय सिंगला, सुनील सिंगला, अशोक बालियांवाली, राजेश नोनी, नरेश मेहता, जयंत शर्मा, वरिंदर शर्मा, मदन लाल, आशुतोष तिवाड़ी, संदीप अग्रवाल के अलावा भाजपा-पंजाब लोक कांग्रेस-संयुक्त अकाली दल के समस्त पदाधिकारी व वर्कर उपस्थित थे। इस दौरान राज नंबरदार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह लड़ाई राज करने वालों और सेवादारों के बीच की लड़ाई है तथा इस बार बठिंडा निवासी अपने सेवादार को विजेता बनाकर विधानसभा में भेजेंगे, ताकि बठिंडा निवासियों की सेवा में कोई कमी ना आ सके। उन्होंने कहा कि इस बार पंजाब के वोटरों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करते हुए नया पंजाब बनाया जाएगा तथा भाजपा-पंजाब लोक कांग्रेस-संयुक्त अकाली दल गठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि बठिंडा के वोटर भी इस बार इतिहास बनाएंगे, जिनके द्वारा झूठे वादे करने वालों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। डर, भ्रष्टाचार, लूटपाट, धक्केशाहियां, कब्जे, जुए-सट्टे के कारोबार करने वालों को बठिंडा निवासी 20 फरवरी वाले दिन कमल के निशान का बटन दबाकर ऐसी हार दिलाएंगे, कि वह दोबारा बठिंडा को लूटने का ख्वाब अपने दिल से निकाल देंगे। उन्होंने कहा कि सड़कें, नालियां बनाना कोई विकास नहीं होता, बल्कि विधायक तथा सरकार का फर्ज होता है। उन्होंने कहा कि इस बार विकास होगा, नौजवानों को रोजगार मिलेगा, शिक्षा तथा सेहत सुविधाओं में सुधार होगा और इसके लिए भाजपा गठबंधन की सरकार जरूरी है। उन्होंने कहा कि वह जनता से झूठे वादे तो नहीं करते, परंतु ऐसे वादे जरूर करेंगे, जिनसे बठिंडा निवासियों की हर फरियाद पूरी होगी व केंद्र की मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई जनहित योजनाओं का लाभ पंजाब की जनता को मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here