सीआईए स्टाफ ने किया गिरोह का पर्दाफाश, 5 आरोपी हथियारों सहित काबू

0
327

धीरज गर्ग, बठिंडा

सीआईए स्टाफ बठिंडा और भुच्चो पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब गुप्त सूचना के आधार पर मानसा रोड वाले अंडरब्रिज के नजदीक नाकाबंदी दौरान एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 आरोपियों को हथियारों और गाड़ी समेत काबू किया गया। डीएसपी भुच्चो हरिंदर सिंह, सीआईए स्टाफ के इंचार्ज तरजिंदर सिंह व थाना नथाना के इंचार्ज सुखविंदर सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान बिंदर सिंह, गुरसेवक सिंह, मेहर सिंह, गगनदीप सिंह उर्फ गगन निवासी लाल सिंह बस्ती बठिंडा और राजविंदर सिंह उर्फ राजी वासी गांव राएखाना के तौर पर हुई है, इनमें मातृभाषा पंजाबी के मुद्दे पर संघर्ष करने वाले राजविंदर सिंह राजी का नाम भी शामिल है, जिस पर पहले भी दो मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि इन आरोपियों से एक पिस्तौल 32 बोर, चार कारतूस, एक कार, एक मोटरसाईकल भी बरामद किया है, इनके खिलाफ जगजीत सिंह निवासी गांव तुंगवाली ने भी पर्चा दर्ज करवाया था, उसकी इसी मामले के तहत चलती जांच अधीन गिरफ्तारी अभी बाकी है। उन्होंने बताया कि यह गिरोह साजिश के अंतर्गत लूटपाट करते थे और इनके खिलाफ इरादा कत्ल का भी पर्चा दर्ज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here