भाजपा नेता सरूप चंद सिंगला की शिकायत पर, भाजपा नेता व कांग्रेस सरकार में रह चुके पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल समेत छह लोगों के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो ने केस दर्ज

0
123

बठिंडा, धीरज गर्ग

पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल समेत छह लोगों के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो ने केस दर्ज किया है। विजिलेंस की ओर से नामजद किए गए छह लोगों में मनप्रीत बादल, विकास कुमार, पंकज सुपरटिनडेंट, शेरगिल्ल, राजीव कुमार एवं अमनदीप के नाम शामिल है। रविवार को विजिलेंस की टीम ने राजीव कुमार एवं अमनदीप को गिरफतार कर लिया। हलांकि इस बारे में विजिलेंस के किसी भी अधिकारी ने कोई पुष्टि नहीं की है। लेकिन सूत्रों ने पुष्टि करते हुए बताया कि विजिलेंस के बडे अधिकारी सोमवार को बडा खुलासा कर सकते है।


बतातें चलें कि माडल टाउन में महंगे दाम वाले प्लाट कम दाम में खरीदने संबंधी पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल के खिलाफ भाजपा नेता सरूप चंद सिंगला ने विजिलेंस एवं लोकपाल के पास शिकायत की थी। इसी शिकायत पर ही विजिलेंस द्वारा जांच की जा रही थी। हलांकि सिंगला की शिकायत को लोकपाल ने खारिज कर दिया था। लेकिन विजिलेंस की तरफ से जांच जारी थी। वहीं बीते दिनों मनप्रीत बादल ने अपनी गिरफतारी के डर से अपने वकील सुखदीप सिंह भिंडर के जरीए स्थानीय अदालत में याचिका दायर कर मांग की थी कि अगर विजिलेंस ने उनके खिलाफ कोई केस दर्ज किया या फिर उनकी गिरफतारी करनी है तो उन्हें पहले नोटिस दिया जाए। इस संबंधी अदालत ने 26 सितंबर के लिए विजिलेंस को नोटिस जारी कर दिया था। अदालत का नोटिस जारी होने के बाद विजिलेंस

सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय वित्त मंत्री रहे मनप्रीत सिंह बादल ने अपने नजदीकी राजीव कुमार एवं एक अन्य व्यक्ति के नाम पर माडल टाउन फेज 1 में महंगे दाम वाले प्लाट सस्ते दाम में खरीद कर सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने संबंधी भाजपा नेता सरूप चंद सिंगला ने विजिलेंस एवं लोकपाल के पास शिकायत दर्ज करवाई थी। विजिलेंस ने शिकायत मिलने के बाद मनप्रीत बादल को नोटिस भेजकर जांच में शामिल होने के लिए बुलाया था। जिस पर मनप्रीत बादल अपने वकील के साथ विजिलेंस कार्यालय में पहुंचे थे और उन्होंने विजिलेंस के सवालों का जवाब दिया था। इस पूरे प्रकरण के बाद राज्य के मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान ने एक समागम के दौरान स्टेज से भाषण के जरीए कहा था कि मनप्रीत बादल के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया गया है। जिस के बाद मनप्रीत बादल ने मीडिया के जरीए मुख्य मंत्री मान को चैलंज किया था कि अगर उनके खिलाफ कोई केस दर्ज किया गया है तो मीडिया के जरीए लोगों को बताया जाए।

अब बीते दिनों जब पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने अपने वकील सुखदीप सिंह भिंडर के जरीए स्थानीय अदालत में याचिका दायर कर कहा कि मुख्यमंत्री मान के इशारे पर मनप्रीत बादल को झूठे मामले में फंसाने के लिए विजिलेंस की जांच की जा रही है, जबकि बीडीए ने प्लाट की नीलामी के लिए चार प्रमुख समाचार पत्रों में विज्ञापन दिया था और इंटरनेट के माध्यम से इन प्लाटों के लिए बोली लगाई गई थी। जिसमें कोई भी शामिल नहीं हो सका। याचिका में कहा गया है कि उन्होंने नियमों के तहत प्लांट खरीदे हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि वह विजिलेंस जांच में शामिल हो चुके हैं और उसके बाद मामले के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। रविवार को मनप्रीत बादल के वकील सुखदीप भिंडर ने भी मीडिया के जरीए कहा कि बादल ने अदालत में याचिका इस लिए दायर की है कि पता लगाया जा सके कि विजिलेंस ने मनप्रीत बादल के खिलाफ कोई केस दर्ज किया है या नहीं। अदालत ने उक्त याचिका पर सुनवाई करते हुए विजिलेंस को 26 सितंबर के लिए नाेटिस जारी कर दिया था।

सूत्रों ने बताया कि अदालत का नोटिस मिलने के बाद विजिलेंस ने अपनी जांच को तेजी से आगे बढाते हुए रविवार शाम को विजिलेंस की एक टीम ने सिविल लाइन क्लब में एक बैठक में शामिल होने पहुंचे राजीव कुमार को गिरफतार कर लिया जबकि अमनदीप को भी विजिलेंस ने एक जगह से गिरफतार कर लिया। विजिलेंस ने राजीव एवं अमन को गिरफतार करने के बाद अगली कारवाई शुरू कर दी। सूत्रों ने बताया कि अब विजिलेंस उक्त मामलें में बीडीए के सुपरटिनडेंट पंकज, विकास कुमार, मनप्रीत बादल और शेरगिल्ल को गिरफतार करने के लिए प्रयास कर रही है। हलांकि इस बारे में विजिलेंस के किसी भी बडे या छोटे अधिकारी ने

अधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की

शिकायतकर्ता भाजपा नेता सरूप चंद सिंगला ने कहा कि वो किसी भी कीमत पर अपनी शिकायत वापिस नहीं लेगें। बतातें चलें कि जनवरी 2023 में मनप्रीत बादल भाजपा में शामिल हो गए थे। जिस के चलते एक बार पूरी संभावना बन चुकी थी कि अब शायद भाजपा नेता सिंगला अपनी शिकायत वापिस ले लेगें। लेकिन सिंगला ने कहा था कि उन्हें पार्टी छोडनी मंजूर है लेकिन वो मनप्रीत के खिलाफ की गई शिकायत को वापिस नहीं लेगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here