धीरज गर्ग, बठिंडा
लॉकडाउन व किसानी आंदोलनों के चलते हुए घाटे में चल रहे व्यापार से परेशान व्यापारियों को प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा सौंदर्यकर्ण के नाम पर व्यापार को नुकसान करते हुए आर्थिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है,जिस मामले को लेकर भाजपा के प्रदेश सचिव सुखपाल सिंह सरां अपनी टीम सहित बाजार के दुकानदारों से मिले,जहां दुकानदारों ने प्रदेश सचिव को अपनी समस्या से अवगत करवाया, दुकानदारों ने बताया कि बारिश के दिनों में उनके बाजारों में डेड़ फीट से ज्यादा बारिश का पानी जमा हो जाता है, जिसके समाधान की जरूरत सबसे पहले थी,जिसके लिए वित्त मंत्री मनप्रीत बादल व प्रसाशन के अधिकारियों को अवगत भी करवाया था, लेकिन कोई सुनवाई नही हुई, भाजपा के सचिव सुखपाल सिंह सरां ने कहा कि त्योहारों के दिनों में सौन्दरकर्ण के नाम पर व्यपारियो को दुखी किया जा रहा है,जहाँ बाजारों की असल समस्या ट्रैफिक बारिश के पानी से निजात पर कार्य करने की जरूरत थी, उसकी बजाय दुकानदारों के आगे पत्थर लगाने के नाम पर गड्ढे खोद दिए गए, वहीं लगाए जा रहे पत्थरोँ में भ्रष्टाचार व मौजूदा सरकार की मोटी कमिश्नरखोरी के चलते इस्तेमाल की जा सामग्री बेहद घटिया है, और दो महीनों से अधिक समय बीत जाने के बाद काम को पूरा करने की बजाय बीच मे ही बंद किया पड़ा है, जिससे दुकानदारों के ग्राहकों का नुकसान हो रहा है, वही ग्राहक भी पार्किंग समस्या के चलते हुए ट्रैफिक पुलिस द्वारा बाजारों में आने वाले ग्राहकों के चालान काटे जा रहे है, व दुकानदारों को डराया जा रहा है, सरां ने कहा कि पंजाब के वित्त मंत्री व बठिण्डा के विधायक को लोगो ने शरीफ नेता के नाम से चुना था,लेकिन सबसे ज्यादा बठिण्डा वासी उनके कारनामो के चलते पछतावा कर रहे है, हर बड़ा घपला चाहे गरीबो के लिए अनाज का हो या बाजारों में हो रहे कार्य का सभी मे बड़ी मात्रा में घपलेबाजी की जा रही है, उक्त नेताओ ने चेतावनी देते हुए कहा राज्य सरकार बाजारों की समस्याओं को हल करे व व्यपारियो को परेशान करना बंद करे, प्रसाशन द्वारा सरकार की शह पर की जा रही गुंडागर्दी सहन नही की जाएगी,सभी भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मांग करते हुए कहा कि बाजारों में इस्तेमाल हो रही घटिया सामग्री की जांच केंद्र सरकार को करवानी चाहिए ताकि सच सामने आ सके, इस मौके पर बाजार के दुकानदारों के इलावा भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरिंदर मित्तल, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल, देहाती के प्रभारी मुनीश मित्तल, पवन यादव व अन्य लोग उपस्थित थे।