नई दिल्ली

बीएसएफ प्रमुख वीके जौहरी मध्य प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) होंगे। केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने उन्हें मूल कैडर में वापस भेजने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 1984 बैच के आइपीएस अधिकारी जौहरी ऐसे पहले वरिष्ठ पुलिस अधिकारी होंगे जिन्हें केंद्रीय अर्धसैनिक बल से राज्य पुलिस में भेजा गया है।

आइटीबीपी के महानिदेशक एसएस देसवाल को बीएसएफ प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। बुधवार को उन्होंने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का प्रभार ग्रहण कर लिया। वह नई नियुक्ति या अगले आदेश तक इस जिम्मेदारी को संभालेंगे।

मध्य प्रदेश में कमलनाथ की अगुआई वाली सरकार ने आइपीएस अधिकारी जौहरी को पुलिस महानिदेशक नियुक्त करने का आदेश जारी किया था। इसी आदेश में मध्य प्रदेश सरकार ने निवर्तमान डीजीपी वीके सिंह को खेल एवं युवा कल्याण विभाग में उसके निदेशक के रूप में भेज दिया है। साइबर सेल के डीजी राजेंद्र कुमार को जौहरी के प्रभार लेने तक डीजीपी का कामकाज देखने के लिए कहा गया है। जौहरी के गुरुवार को भोपाल पहुंचने और अगले कुछ दिनों में नई जिम्मेदारी संभालने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here