महिलाओं को 1000 रूपया प्रति माह देने का वादा करके भगवंत मान सरकार ने पंजाब की महिलाओं के साथ किया विश्वासघात : हरसिमरत कौर बादल

0
119

बठिंडा, धीरज गर्ग

शिरोमणी अकाली दल की महिला विंग स्त्री अकाली दल ने आज भगवंत मान की अगुवाई वाली आप सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं के साथ विश्वासघात के विरोध में बठिंडा के डिप्टी कमिशनर कार्यालय के सामने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया। यहां प्रभावशाली जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और बठिंडा की सांसद बीबा हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि भगवंत मान की अगुवाई वाली आप सरकार समाज के हर वर्ग, विशेषकर महिलाओं को धोखा दिया है। उन्होने कहा आप सरकार को बने दो साल हो गए है इसीलिए सरकार पर प्रति महिला 24000 रूपया बकाया है। उन्होने कहा कि महिलाओं को उनसे मिलने वाले आप नेताओं से अपना वादा पूरा करने की मांग करनी चाहिए। उन्होने योजना के लिए कोई फंड आवंटित नही करने के लिए सरकार की निंदा करते हुए कहा इसका प्रभावी रूप से मतलब यह है कि महिलाओं को 2024-25 वित्तीय वर्ष के लिए भी 1000 रूपया प्रति माह भत्ता नही मिलेगा। बीबा बादल ने कहा कि आंशिक बिजली सब्सिडी भी खोखली है और महिलाएं शिकायत कर रही हैं कि उन्हे 10 हजार रूपये से 1 लाख रूपये के बीच बिजली बिल मिल रहे हैं तथा उन्हे धमकी दी जा रही है कि भुगतान नही करने पर उनके बिजली कनेक्शन काट दिए जाएंगें। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसके विपरीत पूर्व मुख्यमंत्री सरदार परकाश सिंह बादल की अगुवाई वाली सरकार ने आटा-दाल योजना के लाभार्थियों को प्रति माह 30 किलो गेंहू दिया था, लेकिन पहले की कांग्रेस और अब वर्तमान आप सरकार ने इस योजना में कटौती की है। उन्होने कहा कि अनाज की मात्रा 30 किलोग्राम गेंहूं से घटाकर 5 किलोग्राम कर दी गई है।

बीबा बादल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार के समय महिलाएं ही सबसे ज्यादा पीड़ित हैं, क्योंकि वे अपने बेटों, पतियों और परिवार के अन्य सदस्यों को नशे के कारण खो रही हैं। उन्होने कहा कि ड्रग्ज की ओवरडोज के कारण युवा अपनी जान गवां रहे हैं। ऐसे में आप नेताओं इस व्यापार को संरक्षण दे रहे हैं, यहां तक कि पुलिस को उनके खिलाफ कार्रवाई से रोकने की भी खबरें आ रही हैं। इस अवसर पर बोलते हुए स्त्री अकाली दल की अध्यक्षा बीबा हरगोबिंद कौर ने विस्तार से बताया कि कैसे पूर्ववर्ती अकाली दल सरकरा ने न केवल महिलाओं और कमजोर वर्गों को बेहतर बनाया था बल्कि सर्वांगीण विकास भी किया था। उन्होने कहा कि बीबा बादल द्वारा शुरू किए गए सभी कार्य देखने लायक हैं। उन्होने कहा एम्स के साथ साथ सेंट्रल यूनिवर्सिटी लाना हो बीबाजी (हरसिमरत कौर बादल) ने आपके लाभ के लिए अथक प्रयास किया है और आगे भी करती रहेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here