बठिंडा । स्वर्गीय लाला मोती राम मानव कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश गर्ग की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजन किया गया जिसमें ट्रस्ट की ओर से शुरू किया जा रहे मानव सेवा केंद्र के बारे में विचार विमर्श किया गया। ज्ञान प्रकाश गर्ग ने बताया कि उनके ट्रस्ट की ओर से 27 अगस्त दिन रविवार को सुबह 10:00 बजे भारत नगर एस सी ओ 24 में मानव सेवा केंद्र के दफ्तर का शुभारंभ किया जा रहा है जिसका उद्घाटन बठिंडा के डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद परे अपने कर कमलों से करेंगे। ज्ञान प्रकाश गर्ग ने बताया कि मानव सेवा केंद्र में जरूरतमंदों को उनकी जरूरत का हर समान नो प्रॉफिट पर दिया जाएगा। यह सामान पुराना होगा परंतु बिल्कुल नए जैसा होगा। मानव सेवा केंद्र उन लोगों के घरों से सामान एकत्रित करेगी जो अच्छी हालत में पड़े समान को भी उपयोग में नहीं ले रहे। उनके घरों से सामान लाकर समान को बिल्कुल नए जैसा तैयार किया जाएगा और वह नो प्रॉफिट पर गरीबों जरूरतमंदों को दिया जाएगा। उक्त सामान में कपड़े, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिकल आदि हर तरह का वह सामान उपलब्ध होगा जो लोगों के जीवन यापन के लिए जरूरी है। ज्ञान प्रकाश गर्ग ने लोगों से अपील की की जिनके घरों में सही हालात में प्रयोग में ना लिया जाने वाला सामान पड़ा है वह मानव सेवा केंद्र में दान दें ताकि किसी जरूरतमंद के काम आ सके। अगर कोई व्यक्ति सामान देने नहीं आ सकता तो वह हमें फोन करें हम खुद उनके घर से जाकर सामान ले जाएंगे। कोई भी व्यक्ति जो उक्त सामान देने का इच्छुक हो वह वह 94170- 4193 2 तथा 98555- 89505 पर संपर्क कर सकता है। इस बैठक में बठिंडा विकास मंच के प्रधान राकेश नरूला, पूर्व एसडीओ बालमुकुंद गर्ग पूर्व एजीएम रमेश ढंड, पूर्व इटीओ राकेश गुप्ता, कृष्ण गर्ग, पत्रकार कृष्ण छाबडा,एम आर जिंदल, ममता जैन तथा मीनाक्षी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here