चंडीगढ़ । पंजाब के मानसा में भर्ती किए 7 सब-इंस्पेक्टरों पर विवाद हो गया है। इन 7 सब-इंस्पेक्टरों में से 6 हरियाणा के हैं। जिस पर अब विरोधी पार्टियों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को घेरना शुरू कर दिया है। खास बात है कि पंजाब सरकार द्वारा जारी आदेशों में इन सभी को शनिवार जालंधर में नियुक्ति-पत्र देने की बात लिखी गई है।
जिसमें यह भी कहा गया है कि सीएम भगवंत मान सिर्फ हरियाणा निवासी संदीप पुनिया को ही नियुक्ति-पत्र देंगे, अन्य 5 व एक मात्र पंजाबी सब-इंस्पेक्टर को सीट पर ही नियुक्ति-पत्र सौंप दिया जाएगा।
How will you prevent the exodus of Punjabi youth to foreign countries if you can’t even recruit them in Punjab @BhagwantMann ? It’s shocking 6 out of 7 Sub Inspectors recruited in Mansa district are from Haryana. The same was the story in earlier appointments also. Your govt is… pic.twitter.com/1G7i8iuEXR
— Bikram Singh Majithia (@bsmajithia) September 7, 2023
अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रम मजीठिया ने सीएम मान ने उनसे सवाल पूछा है। बिक्रम मजीठिया ने कहा- पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जब आप पंजाबी युवाओं को भर्ती ही नहीं कर सकते तो उनका विदेशों में पलायन कैसे रोकेंगे? यह चौंकाने वाली बात है कि मनसा जिले में भर्ती किए गए 7 सब इंस्पेक्टरों में से 6 हरियाणा से हैं। पहले की नियुक्तियों में भी यही कहानी थी। लाखों नौकरियों का वादा करने के बाद आपकी सरकार हमारे युवाओं के साथ भेदभाव कर रही है।
ਤੁਸੀਂ ਤਾਂ @BhagwantMann ਜੀ ਕਹਿੰਦੇ ਸੀ ਕਿ ਹਰਾ ਪੈਨ ਪੰਜਾਬੀਆਂ ਲਈ ਚੱਲੇਗਾ ਪਰ ਇਹ ਤਾਂ ਸਭ ਉਲਟ ਹੋ ਰਿਹਾ ਹੈ ।
ਇਸ ਸਬ ਇੰਸਪੈਕਟਰ ਲਿਸਟ ਵਿੱਚ 6 ਹਰਿਆਣਾ ਤੋਂ ਅਤੇ ਇੱਕ ਪੰਜਾਬੀ ਹੈ ।
ਇਹ ਦੱਸੋ ਕਿ ਇਸ ਨਾਲ ਪੰਜਾਬੀ ਨੋਜਵਾਨਾਂ ਨੂੰ ਬਾਹਰ ਜਾਣ ਤੋਂ ਕਿਵੇਂ ਰੋਕਾਂਗੇ ਜੇਕਰ ਤੁਸੀ ਪੰਜਾਬ ਵਿੱਚ ਨੋਕਰੀਆਂ ਬਾਹਰ ਦੇ ਸੂਬੇ ਦੇ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ… pic.twitter.com/cgoxdZtNUr— Amarinder Singh Raja Warring (@RajaBrar_INC) September 8, 2023
वड़िंग बोले- यहां हो रहा उल्ट
कांग्रेस प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने भी सीएम भगवंत मान पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- आप भगवंत मान हैं जी कहते थे कि पंजाबियों के लिए हरा पैन चलेगा, लेकिन हो रहा उल्टा। इस सब इंस्पेक्टर सूची में 6 हरियाणा से और एक पंजाबी है। मुझे बताइए, अगर आप राज्य के बाहर के लोगों को पंजाब में नौकरियां देंगे तो हम पंजाबी युवाओं को बाहर जाने से कैसे रोकेंगे या आप अपनी दूसरी बात को साबित कर रहे हैं कि बाहर से लोग आएंगे और पंजाब में नौकरियां पाएंगे? ये कैसा बदलाव है?
कांग्रेस के विधायक सुखपाल खैहरा ने भी ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान से जवाब मांगा और पूछा है कि हमारे युवा क्यों विदेश ना जाएं। खेरा ने ट्वीट में कहा- प्रिय भगवंत मान आपकी सरकार द्वारा भर्ती किए गए केवल मानसा जिले के 7 सब इंस्पेक्टरों में से 6 हरियाणा से हैं और फिर आप चाहते हैं कि पंजाब के युवा दूसरे देशों में न जाएं?