मामला आप उम्मीदवार अमित रत्न पर लगे लोगों के साथ ठगी मारने के आरोपों का..

0
169

पीड़ित नौजवानों ने किसान संगठनों के सहयोग से आप उम्मीदवार अमित रत्न की कोठी के आगे लगाया धरना, पैसे वापस करने की मांग
82 लाख रुपए की मारी थी ठगी, 67 लाख रुपए हैं बकाया, एक सप्ताह का मांगा था समय, आज लगा रहा बहाने: किसान नेता
अमित रत्न के खिलाफ कुछ दिन पहले अन्य पीड़ित परिवारों ने भी की थी प्रैस कान्फ्रेंस, साथी थानेदार चन्नू का भी आया था नाम

बठिंडा, धीरज गर्ग 

पंजाब। विधान सभा हलका बठिंडा देहाती से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमित रत्न पर लोगों से लाखों रुपए की ठगी मारने के आरोप लगातार लग रहे हैं। इस मामले को लेकर कुछ दिन पहले दर्शन सिंह निवासी डबवाली व रिटायर्ड इंस्पेक्टर गुरनाम सिंह निवासी बठिंडा ने प्रैस कान्फ्रेंस करके पैसे न देने पर पुलिस कार्रवाई की मांग की थी और उन्होंने एएसआई सुखविंदर सिंह चन्नू के परिवार की मिलीभगत का भी खुलासा किया था। आज एक अन्य नौजवान जगदीप सिंह पुत्र अंग्रेज सिंह निवासी राएके खुर्द ने भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहां ब्लाक संगत के प्रधान कुलवंत शर्मा के सहयोग से आप उम्मीदवार अमित रत्न की कोठी के आगे धरना लगा दिया और उम्मीदवार को अपनी कोठी में ही बंद रहना पड़ा व करीब 67 लाख रुपए न देने के गंभीर आरोप लगाते हुए पैसे वापस करने की मांग की। किसान नेता कुलवंत शर्मा ने बताया कि उनके पास नौजवान जगदीप सिंह पुत्र अंग्रेज सिंह निवासी राएके खुर्द ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि अमित रत्न ने करीब चार साल पहले उनको हरियाणा में सर्वे करवाने के नाम पर ठेका देने के लिए करीब 82 लाख रुपए लिए थे, परंतु हरियाणा सरकार में कोई काम नहीं दिलवाया, जब पैसों की मांग की, तो कुछ पैसे वापस कर दिए, परंतु आज भी 67 लाख रुपए बकाया पड़े हैं, इसके साथ इसका साथी साहिल कुमार पटियाला और विशाल हांडा निवासी पठानकोट भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि वह आप उम्मीदवार अमित रत्न को मिले थे और उसने एक सप्ताह में मामला हल करने का भरोसा दिलाया था, परंतु आज जब वह प्रातःकाल आप उम्मीदवार अमित रत्न की विराट कालोनी स्थित कोठी में पहुंचे, तो उक्त उम्मीदवार फिर बहाने लगाने लग गया और किसी बात पर नहीं आया, जिस कारण उन्होंने रोषस्वरूप उक्त उम्मीदवार की कोठी के गेट के सामने ही धरना लगाया है। उन्होंने कहा कि जब तक पीड़ित नौजवानों के पैसे वापस नहीं होते, संघर्ष इसी तरह जारी रहेगा और इसका विधान सभा हलका बठिंडा देहाती के गांवों में डटकर विरोध किया जायेगा। इस मामले बाबत जब पत्रकारों ने उक्त उम्मीदवार से बात की तो उन्होंने किसी भी तरह के पैसे देने के आरोपों को सिरे से नकारते हुए धरना लगाने वाले किसानों को विरोधी पार्टियों के हाथों में खेलने वाला बताया। उक्त पीड़ित नौजवान और किसान नेताओं का कहना है कि यह मामला पुलिस के भी ध्यान में है। इसके साथी विशाल हांडा पर पर्चा भी दर्ज हुआ था, परंतु पुलिस द्वारा विभिन्न पीड़ितों की तरफ से दी गई शिकायतों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here