अमेरिकी सेना की कार्रवाई में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के सरगना अबु बकर अल बगदादी के मारे जाने के एक दिन बाद आतंकी संगठन का बड़ा नेता और प्रवक्ता हसन अल मुजाहिर भी मारा गया। बगदादी के बाद मुजाहिर को ही उसका उत्तराधिकारी माना जा रहा था, लेकिन उसके मारे जाने के बाद अब्दुल्ला कार्दश को नया सरगना घोषित किया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
Just confirmed that Abu Bakr al-Baghdadi’s number one replacement has been terminated by American troops. Most likely would have taken the top spot – Now he is also Dead!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) October 29, 2019
उत्तर पश्चिम सीरिया में अमेरिकी हमले में मारा गया मोस्ट वांटेड आतंकी अबु बकर अल बगदादी का मारा जाना अमेरिका समेत पूरी दुनिया के लिए बड़ी कामयाबी है। अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने इसे आतंक के खिलाफ लड़ाई में बहुत बड़ी जीत करार दिया। उन्होंने कहा कि इस साल की शुरुआत में हमने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर इस्लामिक स्टेट (आईएस) को शिकस्त दी थी, अब उसका सरगना भी मारा गया। आतंकवाद के शिकार लोगों के लिए यह एक महत्वपूर्ण घटना है।
एस्पर उन चुनिंदा लोगों में शामिल थे, जिन्होंने व्हाइट हाउस से बगदादी के खिलाफ ऑपरेशन को लाइव देखा। एस्पर ने कहा कि यह अमेरिका और पूरी दुनिया के लिए यादगार दिन है। शनिवार देर रात अमेरिका के विशेष बल ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर बगदादी को जिंदा पकड़ने या उसे मार गिराने के अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
Like!! I blog frequently and I really thank you for your content. The article has truly peaked my interest.